Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: लोगों को नमाज पढ़ने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को किया बंद, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का दावा

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:29 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने स्थानीय प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि शब-ए-कद्र के अवसर पर लोगों को जामा मस्जिद में नवाज पढ़ने से रोकने के लिए उसे बंद कर दिया गया। इससे पहले इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए उन्होंने कहा था कि वे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगी।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: लोगों को नमाज पढ़ने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को किया बंद-मुफ्ती। फाइल फोटो

    एएनआई, श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने दावा किया कि प्रशासन ने स्थानीय लोगों को शब-ए-कद्र ( Shab-e Qadr) के अवसर पर प्रार्थना करने से रोकने के लिए प्रतिष्ठित जामा मस्जिद को बंद कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मीरवाइज उमर फारूक को "फिर से नजरबंद" कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद बंद-मुफ्ती

    मुफ्ती ने सोशल मीडिया अपने एक ट्वीट में कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि शब-ए-कद्र के शुभ अवसर पर लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया और मीरवाइज को फिर से नजरबंद कर दिया गया। भूमि, संसाधन, धर्म - आप कश्मीरियों को किस चीज से वंचित करेंगे?

    लोकसभा चुनाव के लिए अपने उतारेंगे उम्मीदवार-पीडीपी नेता

    इस बीच शनिवार शाम शब-ए-कद्र के मौके पर हजरतबल दरगाह में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े। इससे पहले 3 मार्च को इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP News) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की कि वे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तरुण चुग बोले अब पाक एजेंडा विफल,भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि कश्मीर में...

    पांच चरणों में जम्मू-कश्मीर की पांच अलग सीटों पर चुनाव

    यह घटनाक्रम नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के उस बयान के बाद आया। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। आम चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए गठित भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भागीदार हैं।

    केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) पहले पांच चरणों में 19 अप्रैल (उधमपुर), 26 अप्रैल (जम्मू), 7 मई (अनंतनाग-राजौरी), 13 मई (श्रीनगर) और 20 मई (बारामूला) को होंगे तो वहीं पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

    यह भी पढ़ें: Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

    comedy show banner
    comedy show banner