Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोगों को भटकाने के लिए उठा रहे राज्य के दर्जे का मुद्दा', सुनील शर्मा का CM पर हमला; बोले- ड्रामे कर रही उमर अब्दुल्ला सरकार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 10:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर राज्य के दर्जे की मांग को लेकर ड्रामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला अपने वादे पूरे करने में विफल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक असफल मुख्यमंत्री बताया।

    Hero Image
    लोगों को भटकाने के लिए उमर उठा रहे राज्य दर्जे का मुद्दा: सुनील शर्मा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा है कि राज्य दर्जे की मांग कर रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व उनकी सरकार ड्रामा कर रही है। भाजपा नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री 200 सूनिट बिजली, एक लाख युवाओं को नौकरी देने जैसे वादे पूरे न होने के बाद लोगों को गुमराह करने के प्रयास कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उमर सरकार का स्वीकार कर लेना चाहिए कि राज्य का दर्जा केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आता है। उन्हें बड़े बड़े दावे करने के बजाए लोगों से किए वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

    सुनील शर्मा ने रविवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला खुद को बहुत चालाक समझते हैं। लेकिन कश्मीर की जनता अब अच्छी तरह से समझ चुकी है। वह खुद को सिर्फ कश्मीर का मुख्यमंत्री साबित कर रहे हैं।

    उन्होंने जम्मू की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उमर अब्दुल्ला एक एक असफल मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सिर्फ वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नही किया।

    भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर वर्ष 1990 से आतंकवाद की मार झेल रहा है। इससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए। इन पीड़ित परिवारों की लंबे समय तक किसी ने सुध नहीं ली। अब उपराज्यपाल प्रशासन ने ऐसे परिवारों में उम्मीद जगाई है।

    उन्होंने कहाा कि अब रोजगार देने के लिए फास्ट ट्रैक पर काम हो रहा है। उपराज्यपाल प्रशासन अपने जनप्रिय होने का सबूत दे रहा है। वहीं उमर सरकार को लोगों से कुछ लेना देना नही है।