Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मार गिराए गए दो आतंकी

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में हैदर चौकी के पास आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ करने की कोशिश की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान की जा रही है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ, दो आतंकी ढेर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

    रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर की हैदर चौकी पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जीएनएस को बताया कि सुरक्षाबलों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी।

    गोलीबारी के दौरान हैदर चौकी के पास दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इस बीच, तलाशी अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें