Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: उड़ी में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, एक आतंकी ढेर; तलाशी अभियान जारी

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 03:45 AM (IST)

    सेना को अपने तंत्र से पता चला था कि उड़ी में गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में है। उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। वहीं सेना ने इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।

    Hero Image
    उड़ी में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, एक आतंकी ढेर

     राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। उसके अन्य साथियों को मार गिराने का अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, सेना को अपने तंत्र से पता चला था कि उड़ी में गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में है। इसके आधार पर सेना ने सभी अग्रिम चौकियों को सचेत करते हुए घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी थी। इसी दौरान उड़ी के कमलकोट इलाके में एलओसी के पास गश्त कर रहे जवानों ने आतंकियों को भारतीय इलाके में प्रवेश करते देखा।

    उन्होंने आसपास की सभी चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों की हर-हरकत पर निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही घुसपैठियों का दल भारतीय इलाके में दाखिल होने लगा तो जवानों ने आत्मसमर्पण करने को कहा। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। देर रात गए खबर लिखे जाने तक एक घुसपैठिया मार गिराया था।

    देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए 312 नवआरक्षक तैयार

    जिला मुख्यालय से ऊधमपुर 10 किलोमीटर दूर रौन दोमेल इलाके में स्थित सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षक में शनिवार को दीक्षा परेड हुई, जिसमें आंध्रप्रदेश, ओडिसा तथा पश्चिम बंगाल के 312 नव आरक्षकों ने परेड करके संविधान की शपथ ली और अपने आपको देश सेवा के लिए समर्पित किया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार गुरूंग, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र ऊधमपुर मौजूद रहे। सभी नव आरक्षकों ने उन्हें परेड की सलामी दी।

    महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र ऊधमपुर मौजूद रहे

    नवआरक्षक बेपाड़ा दुर्गा अप्पा राव ने परेड कमांडर के रूप में परेड का नेतृत्व किया।सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी नव रक्षकों को देश की सेवा के लिए संविधान की शपथ दिलाई गई। दीक्षा परेड में 312 नवआरक्षक, जो आंध्रप्रदेश 120, ओडिसा 190 तथा पश्चिम बंगाल दो संबंध रखते हैं। सभी अपने 44 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण को पूर्ण करके देश सेवा की शपथ लेते हुए अपने कार्यक्षेत्र के लिए प्रस्थान किया।

    विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि ने नव आरक्षकों को ट्राफिया देकर सम्मानित किया। ड्रिल में नव आरक्षक बेपाड़ा दुर्गा अप्पा राव प्रथम स्थान रहे, नवआरक्षक जितेन्द्र साहू शुटिंग में प्रथम रहे और नवआरक्षक इलाटी मदन ने शारीरिक क्षमता तथा पीटी में प्रथम स्थान हासिल किया।

    देश की सेवा को समर्पित हुए जवान

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुरूंग, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र ऊधमपुर ने कहा कि 312 नव आरक्षक 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करके देश की सेवा को समर्पित हुए हैं। 44 सप्ताह पहले यह सभी सामान्य नागरिक के रूप में सहायक प्रशिक्षक केंद्र में पहुंचे थे। इसके बाद इनको सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया।