खराब मौसम की चपेट में आया IndiGo का विमान, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; 200 से ज्यादा यात्री थे सवार
श्रीनगर में इंडिगो का विमान खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में उतरा। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो की उड़ान 6E2142 ओलावृष्टि में फँस गई जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना दी। विमान में 227 यात्री सवार थे। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी के कारण विमान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित कर दिया गया है।

पीटीआई, श्रीनगर। दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान खराब मौसम के चपेट में आ गया। विमान बीच हवा में गड़बड़ी की चपेट में आ गया, जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान बाद में यहां सुरक्षित उतर गया। इंडिगो की विमान में 200 से अधिक लोग सवार थे।
विमान में तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी थे सवार
श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज शाम को आपात लैंडिंग करने वाले इंडिगो विमान में सवार यात्रियों में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य नदीम उल हक, सागरिका घोष, ममता ठाकुर, डेरेक ओ ब्रायन और बंगाल के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुईयां भी थे।
दैनिक जागरण ने इस विषय में जब टीएमसी नेता मानस भुईयां से उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए। उल्लेखनीय है कि टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लेने कश्मीर आया है।
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था विमान
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6E2142 में खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट ने एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी।
227 यात्री थे सवार
उन्होंने बताया कि विमान शाम 6.30 बजे सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतर गया। उन्होंने कहा कि सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' (एओजी) का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण जमीन पर खड़ा है और उड़ान भरने में असमर्थ है।
अचानक बिगड़ गया था मौसम
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद वादी में मौसम अचानक बिगड़ गया था। दिल्ली से आज शाम को इंडिगो का एक विमान 6ई2142, वीटी-आईएमडी, श्रीनगर आ रहा था। विमान में 227 यात्री सवार थे। जब यह श्रीनगर एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में था, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण में इसमें दिक्कत आ गई और पायलट ने एटीसी श्रीनगर को आपातकाल घोषित करने को कहा। एटीसी ने तुरंत एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग की व्यवस्था की और पायलट अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित नीचे उतारने में सपुल रहा। संबधित विमान कंपनी ने विमान की तकनीकी जांच के लिए एओजी घोषित किया।
विमान पूरी तरह सुरक्षित
विमान की जांच की गई और उसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। श्रीनगर एयरपोर्ट के निदेशक जावेद अंजाम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम सही नहीं होने के कारण विमान की लैंडिंग में कुछ दिक्कत थी। लेकिन विमान को सुरक्षित नीचे उतारा गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह शाम साढ़े छह बजे की घटना है। विमान की पूरी जांच की गई है और वह सुरक्षित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।