Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में LoC पर सेना का जवान बलिदान, आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे एम. मुरली नाइक

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:49 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना के जवान एम. मुरली नाइक आतंकवाद विरोधी अभियान में शहीद हो गए। वह आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के रहने वाले थे। बीते रात पाकिस्तान ने सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

    Hero Image
    नियंत्रण रेखा पर बलिागान हुआ सेना का जवान

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के जवान एम. मुरली नाइक बलिदान हो गए। आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्ली थांडा गांव के रहने वाले नाइक ने आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। इससे पहले देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया गया था।

    पाकिस्तान ने हमलों को सेना ने किया विफल

    संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। एक त्वरित और सटीक जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार देर रात जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर आने वाली सभी मिसाइलों और ड्रोन को रोककर और उन्हें बेअसर करके सीमा पार से शुरू किए गए हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।