Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन से अटैक की कोशिश, सेना ने हवा में मार गिराया; अवंतीपोरा को भी बनाया निशाना

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:37 PM (IST)

    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर से ड्रोन से हमले करने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस पर हमले विफल रहे। बारामूला जिले में भी ड्रोन देखे गए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। जम्मू और दक्षिण कश्मीर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे। मस्जिदों से लोगों को लाइटें बंद करने के लिए कहा गया।

    Hero Image
    जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले नाकाम (फोटो- एजेंसी)

    पीटीआई, श्रीनगर। Indian-Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर ड्रोन से हमला शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले नाकाम कर दिए गए।

    भारत द्वारा ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के पाकिस्तानी सेना के प्रयासों को विफल करने के एक दिन बाद यह हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में भी ड्रोन देखे गए, उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू और दक्षिण कश्मीर में हुआ विस्फोट

    भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बारामूला जिले में आसमान जगमगा उठा। अधिकारियों ने बताया कि शाम को जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से में ब्लैक आउट कर दिया गया।

    रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए और उनसे निपटने की कोशिश की जा रही है।

    मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से हुआ ये एलान

    श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी लाइटें बंद करने के लिए कहने के लिए किया गया। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और पंजाब के उधमपुर और नगरोटा में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्चपैडों को निशाना बनाकर सटीक हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।