Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2024 'पाक अपने लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा', मनोज सिन्हा ने पड़ोसी मुल्क पर कसा तंज

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 01:00 PM (IST)

    आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बख्शी स्टेडियम से लोगों को संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिन्हा ने पाक पर तंज कसते हुए कहा कि पाक इस समय अपने लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा लेकिन जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए विदेशी आतंकियों को भेज रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि अब पाक को स्थानीय सपोर्ट नहीं मिल रहा है

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने बख्शी स्टेडियम में अपने संबोधन में पाकिस्तान पर निशाना साधा।

    उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पाक आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेज रहा है, क्योंकि पाक स्थानीय भर्ती नहीं कर पा रहा है। स्थानीय लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव के दौरान रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्थरबाजी इतिहास में सिमट कर रह गई'

    मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में गिरावट आई है। किसी भी आतंकी संगठन का कोई भी शीर्ष नेतृत्व नहीं बचा है। हमले और पत्थरबाजी इतिहास के पन्ने में सिमट कर रह गई हैं। आतंकी समूहों में स्थानीय स्तर पर भर्ती में कमी और लोकतंत्र में लोगों के विश्वास के मजबूत होने से हमारा पड़ोसी देश निराश है। उपराज्यपाल ने कहा...

    "जो देश अपने ही नागरिकों को दो वक्त की रोटी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ है, वह अस्थिरता पैदा करने और शांति भंग करने के लिए यहां विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा है।"

    मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू क्षेत्र में कुछ आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें कई सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की जान चली गई। उन्होंने कहा...

    "हाल ही में जम्मू क्षेत्र में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं जिनमें हमने बहादुर अधिकारियों, सैनिकों और कुछ नागरिकों को भी खो दिया है। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं। हमें सुरक्षाबलों के साहस और देशभक्ति पर पूरा भरोसा है और उन्हें स्वतंत्रापूर्वक आतंकवाद को खत्म करने का मौका दिया गया है।"

    यह भी पढ़ें- Independence Day Photos: बारिश के बाद भी आजादी के जश्न में डूबा जम्मू-कश्मीर, दिल खुश कर देंगी ये तस्वीरें