Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: डल झील में लगी भयंकर आग, कई हाउसबोट जलकर खाक; सुबह करीब 5:30 बजे हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 09:59 AM (IST)

    Srinagar पर्यटन केंद्र डल झील (Dal Lake Fire) में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई जिससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अधिकारियों ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हालांकि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। डीसी श्रीनगर ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा-अस्थायी आश्रय उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    डल झील में लगी भयंकर आग। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर।(Dal Lake Fire) यहां पर्यटन केंद्र डल झील में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये की जलकर संपत्ति नष्ट हो गई। अधिकारियों ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त

    अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर 9 के पास लगी। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

    डीसी श्रीनगर ने अग्नि पीड़ितों से की मुलाकात

    डीसी श्रीनगर ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अस्थायी आश्रय गृहों में भेज दिया गया है। बता दें कि घटना के वक्त हाउसबोट में रहने वालों के साथ-साथ कई पर्यटक भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: आतंकी फंडिंग के खिलाफ SIA की कार्रवाई, अवंतीपोरा-अनंतनाग में 6 स्थानों पर की छापेमारी; तलाशी अभियान जारी

    यह भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर में जल्द लागू होगी स्टार्ट-अप नीति, निवेशकों को मिलेगा वित्तीय समर्थन; तैयार है पूरा मसोदा