Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट से डाउनलोड की SSP की तस्वीर, फिर लोगों को डरा-धमका कर करने लगा ठगी; एक गलती और खुल गई पोल

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट और वॉट्सऐप पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में एसएसपी की तस्वीर का दुरुपयोग करने पर एक गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। इंटरनेट मीडिया और वॉट्सऐप पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की तस्वीर लगाकर, खुद को एसएसपी बता, लोगों को ठगने व धमकाने के एक आरोपित को पुलिस के काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर सीआइके विंग ने मंगलवार को पकड़ लिया। आरोपित एसएसपी सीआईके की तस्वीर का दुरूपयोग कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईके के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि श्रीनगर के शॉल्टेंग में रहने वाला गुलाम मोहम्मद पर्रे अपने वॉट्सऐप स्टेटस और इंटरनेट मीडिया के कुछ अन्य प्लेटफार्म पर एसएसपी रैंक के एक अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है। वह खुद को उक्त अधिकारी के रूप में पेश कर रहा है और लोगों को धमकाने में लिप्त है।

    इस सूचना का संज्ञान लेते हुए जांच की गई और आरोपित को जहांगीर चौक में पकड़ लिया गया। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर पाया गया कि वह अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर एसएसपी सीआईके की प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर रहा था।

    प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपित ने एसएसपी सीआईके की तस्वीर इंटरनेट से डाउनलोड की है और इसे अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाया है, जिसका उद्देश्य खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में गलत तरीके से पेश करना है।

    जांच में पता चला है कि आरोपित बीते एक वर्ष से एविएटर 777 आदि जैसे प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहा है। उसने 777 जुआ प्लेटफार्म पर अग्रिम भुगतान करते हुए मोटी रकम दांव पर लगाई है।

    उसने एसएसपी सीआईके की प्रोफाइल तस्वीर को अपने स्टेटस पर लगाया और उसके आधार पर 777 जुआ प्लेटफॉर्म के आयोजकों को अपने अग्रिम भुगतान की वापसी के लिए कह रहा था। वह उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दे रहा था।