Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर कश्मीर नरक बन गया है तो माफी मांगनी चाहिए', BJP के दावों पर CM उमर अब्दु्ल्ला का हमला

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:55 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा बंगाल की तुलना कश्मीर से करती है और दावा करती है कि उसने कश्मीर को स्वर्ग बना दिया। उन्होंने कहा कि 2018 से 2024 तक जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार का सीधा शासन था। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कश्मीर नरक बन गया है तो भाजपा को कश्मीरियों से माफी मांगनी चाहिए।

    Hero Image
    भाजपा पर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा हमला। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कोलकाता में पत्रकारों के साथ बातचीत में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह बंगाल की तुलना कश्मीर से करती है और कहती है कि हमने कश्मीर को स्वर्ग बना दिया। यह बहुत अच्छी बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वर्ष 2018 से अक्टूबर 2024 तक तक जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार का ही सीधा शासन रहाहै, भाजपा का शासन रहा है। भाजपा कहती है कि उसने वर्ष 2018 से 2024 तक कश्मीर को स्वर्ग बना दिया।

    जिस कश्मीर को उसने स्वर्ग बनाया है,उसके साथ अगर वह बंगाल की तुलना करते हुए कहती है कि बंगाल कश्मीर बन रहा है तो बहुत अच्छी बात है। अगर वह कहते हैं कि कश्मीर नरक बन गया है और इसलिए वह कश्मीर की तुलना बंगाल से करते हैं तो फिर भाजपा को कश्मीरियों से माफी मांगनी चाहिए।

    क्योंकि कश्मीर को नरक बनाने की जिम्मेदारी भाजपा पर है, हमे तो जम्मू कश्मीर की सत्ता संभाले अभी नौ माह ही हुए हैं और उससे पहले भाजपा का ही शासन था,केंद्र सरकार ही जम्मू कश्मीर को पूरी तरह संभाल रही थी।

    comedy show banner
    comedy show banner