Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त से पहले घाटी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में पाक से आए हथियारों और नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:49 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक आतंकरोधी अभियान में हथियारों और ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप बरामद की। पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर सेना ने आवूरा घाटी के जंगल में तलाशी अभियान चलाया और आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया। वहां से हथियार गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए गए।

    Hero Image
    कुपवाड़ा में सीमा पार से आए हथियार व ब्राउन शुगर बरामद।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सेना के जवानों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले बुधवार को कुपवाड़ा में गुलाम जम्मू-कश्मीर से आई हथियार और 16 पैकेट ब्राउन शुगर की एक खेप बरामद की है।

    जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि जिला कुपवाड़ा में एलओसी के साथ सटी आवूरा घाटी के जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं और आतंकियों के लिए हथियारों की एक खेप पहुंचने की सूचना है। इसके आधार पर पुलिस ने सेना को सूचित किया और उसके बाद संबंधित इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जवानों ने एक जगह बने आतंकी ठिकाने का पता लगाया। जवानों ने आतंकी ठिकाने से नौ कारतूस व दो मैगजीन समेत एक नौ एमएम की पिस्तौल, एके 47 राइफल की तीन मैगजीन, 260 कारतूस, चार यूबीजीएल ग्रेनेड, एक आइईडी, पांच मीटर माइन वायर, तीन हैंड ग्रेनेड (पाकिस्तान निर्मित), एक पिट्ठू बैग और उर्दू में पाकिस्तानी पता लिखा एक हैंडबैग, दो डेटोनेटर, तार के साथ 30 माइन फ्यूज, एक इलेक्ट्रिक मशीन (अज्ञात उपकरण), दो बैटरी कनेक्टर व 16 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किए।

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सामान को कब्जे में लेने के बाद जवानों ने आतंकी ठिकाने का नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि यह सामान कुछ ही दिन पहले एलओसी पार से इस तरफ तस्करी के जरिए लाए जाने की संभावना है और इसे वादी के भीतरी इलाकों में पहुंचाया जाना था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।