Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन, PM मोदी 13 को करेंगे जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन; मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण साढ़े छह किलोमीटर लंबी जेड़ मोड़ सुरंग का लोकार्पण करेंगे। यह सुरंग श्रीनगर से लद्दाख के बीच सदाबहार यातायात की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है। सुरंग के निर्माण पर 2378 करोड़ की लागत आई है और इसके खुलने से सोनमर्ग तक सदाबहार सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर को पीएम मोदी देंगे एक और सौगात, मिनटों में तय होगी यात्रा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। लोहड़ी व मकर संक्रांति का अवसर जम्मू-कश्मीर के लिए खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण साढ़े छह किलोमीटर लंबी जेड़ मोड़ सुरंग का लोकार्पण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उनका यह दौरा मौसम पर निर्भर रहेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने वर्षा-बर्फबारी की संभावना जताई है। यह सुरंग श्रीनगर से लद्दाख के बीच सदाबहार यातायात की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार एसपीजी का दल गुरुवार को श्रीनगर पहुंच रहा है। यह दल जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय से पीएम के कश्मीर दौरे का सुरक्षाचक्र तैयार करेगा।

    सुरंग के निर्माण पर 2378 करोड़ की लागत आई है। इसका निर्माण पूरा हो चुका है, इसके वाहनों के लिए खुलते ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सोनमर्ग तक सदाबहार सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। इससे घंटों का सफर 15 मिनट में पूरा हो सकेगा। इसके बाद जोजि ला सुरंग और बनने से लद्दाख तक सदाबहार मार्ग तैयार हो जाएगा। फिलहाल जोजि ला सुरंग का निर्माण जारी है।

    कार्यक्रम को दिया जा रहा अंतिम रूप

    अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद रहेंगे। चार माह में प्रधानमंत्री का यह दूसरा कश्मीर दौरा होगा। इससे पूर्व वह सितंबर में श्रीनगर माह में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।

    वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्ट पर पोस्ट कर कहा कि आने वाले दिनों में उद्घाटन की जाने वाली बुनियादी ढांचा संपत्ति पर्यटन के विस्तार के लिए गेम चेंजर होगी। यह सुरंग अंग्रेजी अक्षर जेड के आकार की है। इससे 12 किलोमीटर की दूरी 6.5 किलोमीटर में सिमट गई और 15 मिनट में यह यात्रा पूरी होगी।

    सुरंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक घंटे में 1000 वाहनों की आवाजाही की क्षमता है। राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुरंग 10 मीटर चौड़ी है और इसके सथ ही साढ़े सात मीटर की एक एस्केप टनल बनाई गई है।

    434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे

    सर्दियों में हिमपात के कारण बंद हो जाता है और इससे लद्दाख का शेष दुनिया से जमीनी संपर्क टूट जाता है। इस के समाधान के लिए ही सुरंग परियोजना चल रही है। इसके तहत दो सुरंगों का निर्माण शामिल है।

    पहली जेड मोड़ सुरंग है, यह गांदरबल जिले में गगनगीर व सोनमर्ग के बीच है। दूसरी 14 किलोमीटर लंबी जोजि ला है और यह बालटाल से जोजिला पास के पार मिनीमर्ग (द्रास) तक जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'न लीडरशिप, न मीटिंग और न ही एजेंडा', ममता-केजरीवाल के बाद अब उमर अब्दुल्ला बोले- इंडी गठबंधन को खत्म कर दें