Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में मौत का जखीरा बरामद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2011 01:00 AM (IST)

    श्रीनगर, जागरण ब्यूरो : सुरक्षाबलों ने विधानसभा सत्र के दौरान बडे़ पैमाने पर हिंसा करने की आतंकी साजिश को नाकाम बनाते हुए बीते चौबीस घंटों के दौरान निशात और दाचीगाम राष्ट्रीय पार्क में आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं, कुलगाम में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को पुलिस ने लालचौक से मात्र 13 किलोमीटर दूर ब्रेन निशात के जंगल में एक आतंकी ठिकाने पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आतंकी वहां से भाग निकले थे। उनके हथियारों का एक जखीरा वहीं छूट गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया। बरामद विस्फोटक सामग्री में 48 एके कारतूस, 31 पिस्तौल कारतूस, 79 यूएमजी कारतूस, दो एके मैगजीन, दो हथगोले और एक यूबीजीएल शामिल है। इसके अलावा वहां से दो वायरलेस सेट भी मिले हैं।

    वहीं, दाचीगाम नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया। प्राकृतिक गुफा में बने इस ठिकाने की तलाशी लेते हुए एक एसाल्ट राइफल, 32 एके मैगजीन, 634 एके कारतूस, दो पिस्तौल, छह पिस्तौल मैगजीन, 9 स्नाइपर कारतूस, नो वायरलेस सेट और चार एंटिना बरामद किए।

    सनद् रहे कि 20 सितंबर को भी सेना के गश्तीदल ने इस पार्क से आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में युद्धक सामग्री बरामद की थी। कुलगाम के दम्हाल हांजीपोरा के ऊपरी इलाके में स्थित डोगर पथरी बहक में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने से तीन एके मैगजीन, तीन हथगोले और आठ कारतूस बरामद किए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर