Photo: जम्मू से गुलमर्ग तक बर्फबारी, यहां देखें तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजारे जो आपको कर देंगे रोमांचित
Kashmir/Gulmarg snowfall latest photos इन दिनों जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिस कारण से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी काफी उत्साहित ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। इन दिनों जम्मू-कश्मीर( Kashmir Snowfall) में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिस कारण से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटनस्थल पत्नीटॉप व नत्थाटॉप सहित ऊधमपुर जिला के पंचैरी लाटी और बसंतगढ़ में भी बर्फबारी हुई है।
श्रीनगर(Srinagar snowfall) में दिनभर रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी होती रही। यहां पर देखिए बर्फबारी की कुछ तस्वीरें। जिसके बाद आपका मन और दिल दोनों खुश हो जाएगा।
.jpg)
उधमपुर के पानीटॉप में ताजा बर्फबारी के बाद एक व्यक्ति हिममानव के साथ तस्वीर खिंचवाता हुआ दिखाई दे रहा है। (फोटो-एएनआई)

जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद उधमपुर के पानीटॉप में लोग सड़कों से बर्फ हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उधमपुर के पानीटॉप में जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी होने से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बर्फबारी से ढक गईं।

कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अनंतनाग में वाहनों की लगी लंबी कतार।

शनिवार को ताजा बर्फबारी के बीच सड़क पर गाड़ियां चलती हुईं।
.jpg)
ताजा बर्फबारी के बीच लाल चौक इलाके का सुनसान नजारा। बता दें बीते दिन श्रीनगर के तापमान में भारी गिरावट आई थी।

श्रीनगर में ताजा बर्फबारी के बीच छाता लेकर चलती हुई महिलाएं।

अनंतनाग में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर भारी बर्फबारी के बाद एक जेसीबी मशीन बर्फ से ढकी सड़क को साफ करती हुई तस्वीरों में।

श्रीनगर में ताजा बर्फबारी के बीच अर्धसैनिक बल के जवान गश्ती करते हुए।

ऊधमपुर जिला के दूरदराज के लाटी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद का नजारा।

जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को उधमपुर के पानीटॉप में ताजा बर्फबारी होने से बर्फ से ढके इलाके का सुंदर नजारा।

शुक्रवार को श्रीनगर में बर्फ से ढके पहाड़ों में डल झील पर शिकारे का दृश्य।

श्रीनगर के शंकराचार्य रोड पर ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके पेड़ों वाली सड़क से एक वाहन गुजरता हुआ।

श्रीनगर में बर्फ से ढके पहाड़ों की पृष्ठभूमि में डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे हैं।
.jpg)
पत्नीटॉप में बर्फबारी के कारण बर्फ से ढके हुए घर।
यह भी पढ़ें: Jammu: पत्नीटॉप और पंचैरी सहित कई हिस्सों में हिमपात, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद; अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।