J&K News: हेड कॉन्स्टेबल की मौत, टिप्पर की चपेट में आने से हुआ हादसा
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लेथपोरा में एक सड़क दुर्घटना में एक पुलिस हेड-कान्स्टेबल यशपाल सिंह की मौत हो गई। वह जम्मू के रहने वाले थे और लेथपोरा में तैनात थे। तेज गति से आ रहे एक टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को जम्मू भेजा जाएगा।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीटीसी लेथपोरा के पास शनिवार को एक टिप्पर वाहन की चपेट में आने से एक पुलिस हेड-कान्स्टेबल की मौत हो गई। दिवंगत जम्मू का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीटीसी लेथपोरा में तैनात हेड कान्सटेबल यशपाल सिंह निवासी जम्मू आज अपने शिविर से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक टिप्पर(जेके01क्यू-2816) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
इससे हेडकांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दिवंगत हेडकांस्टेबल का पार्थिव शरीर रविवार को जम्मू ले जाया जाएगा। दोषी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।