Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LoC से सटी गुरेज घाटी में पर्यटकों की एंट्री पर रोक, पहलगाम हमले के बाद से ही बंद है आवाजाही; क्या है वजह?

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:36 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ घाटी में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। नियंत्रण रेखा के नज़दीक होने और सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों को गुरेज घाटी की यात्रा न करने की सलाह दी है। स्थानीय निवासियों को इस पाबंदी से छूट दी गई है।

    Hero Image
    गुरेज घाटी में स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रशासन की रोक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सटी गुरेज घाटी में स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सूचित किया है कि वह अगले आदेश तक गुरेज घाटी में न जाएं। अलबत्ता, गुरेजवासियों पर कोई रोक नहीं है। हालांकि पुलिस या सेना ने इस पाबंदी के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है,लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरेज घाटी जिला बांडीपोर में है और यह नियंत्रण रेखा के साथ सटी है। पाकिस्तान से कश्मीर में घुसपैठ के लिए आतंकियों द्वारा अक्सर गुरेज सेक्टर का ही इस्तेमाल किया जाता है। गत मई में पाकिस्तानी सेना ने गुरेज सेक्टर में भी सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया था।

    गत 22 अप्रैल को बैसरन पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद प्रशासन ने जिन पर्यटनस्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बंद की थी, गुरेज घाटी भी उनमें शामिल थी। बीते कुछ समय से गुरेज में कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों के अलावा देश के अन्य भागों से भी पर्यटकों की आवाजाही शुरु हो चुकी है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों के दौरान गुरेज घाटी में विभिन्न इलाकों से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है और इनमें से कई पर्यटक उन क्षेत्रों में भी जा रहे हैं,जो एलओसी के बिल्कुल निकट हैं या फिर आतंकियों की घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। हो सकता है, इसी कारण यह रोक लगाई गई हो।

    इस संदर्भ में जब गुरेज के एसडीएम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए। संबधित पुलिस अधिकाारियों ने भी इस विषय में ज्यादा कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि हमने वाहन चालकों और यात्रियों से अगले आदेश तक गुरेज घाटी की तरफ न जाने के लिए कहा है।

    अगर किसी को यात्रा करनी ही है तो उसे पहले पुलिस नियंत्रण कक्ष बांडीपोर मे अद्यतन जानकारी और सुरक्षा संंबंधी प्रोटोकाल के बारे में पता करना होगा।

    इस बीच, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गत मई में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान तोप के कई गोले गुरेज घाटी के विभिन्न इलाकों में बिखरे पड़े हैं। इन्हें नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कई जगह आतंकी ठिकाने भी रहे हैं और इसलिए प्रशासन ने बाहर से गुरेज में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह रोक लगाई है।