Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    J&K News: गुलजार अहमद वानी की घर वापसी, 12 साल बाद PDP में लौटे; महबूबा मु्फ्ती बोलीं- पार्टी को मिलेगी मजबूती

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 06:07 PM (IST)

    पूर्व विधायक गुलजार अहमद वानी 12 साल बाद फिर से पीडीपी में शामिल हो गए हैं। महबूबा मुफ्ती ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी। वानी पहले कांग्रेस में थे और 2014 में शांगस से विधायक बने थे। वह पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में से थे और मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी थे।

    Hero Image
    गुलजार अहमद वानी की घर वापसी, महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पूर्व विधायक गुलजार अहमद वानी 12 वर्ष बाद गुरुवार को वापस जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गए। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि गुलजार अहमद वानी की वापसी निस्संदेह हमारी पार्टी को मजबूत बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले गुलजार अहमद वानी ने पीडीपी से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2014 में शांगस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीता था। उन्होंने पीडीपी के उम्मीदवार पीर मसूर को हराया था।

    पूर्व विधायक गुलजार अहमद वानी पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं और वह दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी माने जाते थे। आतंकियों न कई बार उन्हें उनकी राजनीतिक गतिविधियों के कारण निशानाबनाने का प्रयास किया, लेकिन वह हर बार बच गए। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वानी की वापसी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पूर्व विधायक और मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा प्रशंसित एक बेहद सम्मानित व्यक्ति गुलजार अहमद वानी का पीडीपी में वापस स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।

    आमजन के साथ गहरे जुड़ाव के लिए जाने जाने वाले गुलजार अहमद वानी की वापसी निस्संदेह हमारी पार्टी को दक्षिण कश्मीर में मजबूत करेगी। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि पीडीपी मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण कश्मीर में अपने खोए जनाधार और प्रभाव को पुन: स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में गुलजार अहमद वानी की वापसी पीडीपी के प्रयासों को मजबूती देगी।