कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, गुलमर्ग में बंद रहेगी गंडोला सर्विस; ये डेट नोट कर लें
श्रीनगर आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। 22 से 29 सितंबर तक गंडोला सेवा रखरखाव के कारण बंद रहेगी। जम्मू और कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन ने इसकी पु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक जरूरी खबर है। अब पर्यटक 22 से 29 सिंतबर तक गंडोला का आनंद नही ले सकेंगे। क्योंकि केबल कार यानी गंडोला जरूरी रखरखाव के चलते उक्त दिनों बंद रहेगा।
जम्मू और कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन (जेकेसीसीसी) ने इसकी पुष्टि की और साथ ही एक अधिसूचना भी जारी की जिसमें कहा गया कि निर्धारित वार्षिक निरीक्षण और रखरखाव के कारण गंडोला 22 सितंबर से 29 सितंबर तक बंद रहेगा। असुविधा के लिए खेद है।
जेकेसीसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से बंद करना विश्व प्रसिद्ध केबल कार सेवा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर साल किया जाने वाला एक नियमित सुरक्षा उपाय है।
बता दें हैं कि एशिया की सबसे बड़ी और सबसे ऊंची केबल कार परियोजना, गुलमर्ग गोंडोला, प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करती है और इसे कश्मीर के प्रमुख आकर्षणों में से एक माना जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।