J&K News: पुंछ के सुरनकोट इलाके में ग्रेनेड ब्लास्ट, सेना का जवान बलिदान
पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दराबा क्षेत्र में आरआर बटालियन के मुख्यालय में सोमवार देर शाम को दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से जवान बलिदान हो गया। फिलहाल सेना की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन ने बताया कि यह आतंकी हमला नहीं है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दराबा क्षेत्र में आरआर बटालियन के मुख्यालय में सोमवार देर शाम को दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से जवान बलिदान हो गया।
जबकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल सेना की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम को सेना का जवान संतरी पोस्ट पर अपनी ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान वहां पर ग्रेनेड फट गया। धमाके की आवाज सुन कर अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए और घायल सिपाही भुवेश चौधरी को उपचार के लिए पास के सैन्य अस्पताल में लाया गया।
यहां पर डाक्टरों ने उसे बलिदान घोषित कर दिया। धमाके की घटना के बाद सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है और जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से जवान बलिदान हुआ है। फिलहाल अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके की यह आतंकी हमला है।
वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सुरनकोट क्षेत्र में पहले भी कई बार ग्रेनेड हमले की घटनाएं घट चुकी है।
इस संबंध में बात करने पर एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन का कहना है कि एक कोई आतंकी हमला नहीं है। सैन्य शिविर के अंदर दुर्घटनावश विस्फोट हुआ है जिसमें जवान बलिदान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।