Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: जम्मू-कश्मीर में पूरा साल उफान पर रही राजनीति, खूब हुए PM मोदी समेत कई दिग्गजों के तूफानी दौरे

    Year Ender 2024 जम्मू-कश्मीर में साल 2024 राजनीतिक (Jammu and Kashmir Politics 2024) उथल-पुथल से भरा रहा। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गजों ने राज्य का दौरा किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार बनाई लेकिन भाजपा मजबूत विपक्ष के रूप में उभरी। अब लोगों को राज्य के दर्जे की बहाली और विकास की उम्मीद है।

    By vivek singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    अलविदा 2024: दो प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित रही जम्मू-कश्मीर की राजनीति।

    विवेक सिंह, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में वर्ष 2024 में पूरा साल राजनीति उफान (Jammu and Kashmir Politics 2024) पर रही। पहले लोकसभा व उसके बाद विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) व अन्य दिग्गजों के खूब दौरे हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में वर्ष 2024 में पांच सालों के बाद लोगों द्वारा चुनी गई सरकार बनी। प्रदेश के मतदाताओं ने नेशनल कांफ्रेंस को सत्ता तो भाजपा को मजबूत विपक्ष की भूमिका दी। अब चुनाव के बाद प्रदेश के मतदाताओं ने इन दोनों राजनीतिक दलों से जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के साथ विकास व खुशहाली की उम्मीदें लगाई हैं। नया साल प्रदेश में पंचायत, स्थानीय निकाय चुनाव से जमीनी सतह पर लोकतंत्र को भी मजबूत बनाएगा।

    जनता की आवाज बन रही है बीजेपी

    कश्मीर संभाग में मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में नेशनल काफ्रेंस को विधानसभा की 42 सीटों पर जीत दिलवाई। वहीं जम्मू वासियों ने संभाग में भाजपा को विधानसभा की 29 सीटों से जीत दिलवाकर उसे पहले से भी अधिक मजबूत बनाया है।

    प्रदेश में वोटों के लिहाज से भाजपा लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में भी सबसे आगे रही। वोटों के लिहाज से नेशनल कांफ्रेास दूसरे नंबर पर रही। ऐसे में अब भाजपा जम्मू के साथ कश्मीर के लोगों के भी मुद्दे उठाकर उनकी आवाज बन रही है।

    इन मुद्दों पर केंद्रित रही कश्मीर की राजनीति

    वर्ष 2024 में जम्मू कश्मीर की राजनीति दो बड़े मुद्दों पर केंद्रित रही। प्रदेश की राजनीति अनुच्छेद 370 हटाने के साथ राज्य दर्जे की बहाली के आगे पीछे ही घूमती रही। कश्मीर के प्रदेश में अनुच्छेद 370 की बहाली का मुदद्दा बनाने पर पाकिस्तान से भी इसके समर्थन में आवाज उठी।

    ऐसे में भाजपा ने अनुच्छेद 370 के हटने से आए बेहतर बइलाव का मुद्दा बनाने के साथ विरोधी दलों पर अपने राजनीतिक एजेंडों से आतंकवाद, अलगाववाद को शह देने के साथ प्रदेश के हालात को फिर से खराब करने जैसे आरोप लगाए।

    उमर सरकार को घेर रही बीजेपी

    जाता साल जम्मू कश्मीर को पांच सालों के बाद लोगों द्वारा चुनी गई सरकार तो दे गया लेकिन लोगों की उम्मीदें पूरा करने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। उमर सरकार ने उपराज्यपाल प्रशासन को निशाना बनाकर यह मुद्दा उठाना शुरू कर दिया कि उन्हें प्रदेश में काम नहीं करने दिया जा रहा है।

    वहीं विपक्षी दल भाजपा ने उमर सरकार को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया कि उसने लोगों से किए वायदे पूरा करने के बजाए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

    पीएम मोदी से लेकर कई नेता पहुंचे जम्मू-कश्मीर

    जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2024 पूरी तरह से राजनीतिक सरगर्मियों के नाम रहा। साल के शुरू से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। फरवरी, मार्च महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों के दौरों के चलते राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई थीं।

    लोकसभा चुनाव में जम्मू संभाग में भाजपा तो कश्मीर संभाग से नेशनल कांफ्रेंस मजबूत होकर सामने आई। जम्मू संभाग की दोनों लोकसभा सीटें भाजपा ने जीती। वहीं कश्मीर की लोकसभा की 3 सीटों में से नेकां को दो सीटें मिलीं। कश्मीर से लोकसभा की एक सीट निर्देलीय उम्मीदवार ने जीती।

    एक दूसरे पर साध रहे निशाना

    अब नए साल मे लोगों को उन सपनों के पूरे होने का इंतजार है जो नेशनल कांफ्रेंस ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए उन्हें दिखाए थे। अब वर्ष 2025 में जम्मू-कश्मीर की राजनीति नेशनल कांफ्रेंस के लोगों को 200 यूनिट बिजली, 12 सिलेंडर फ्री देने जैसे लोकलुभाव वादों पर केंद्रित होगी।

    भाजपा ने इन मुद्दों को लेकर नेशनल कांफ्रेंस को घेरने का अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश में फरवरी माह में होने वाले बजट सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए हंगामा होना तय है। अभी से राजनीतिक दलों ने लोगों के मुद्दों को लेकर एक दूसरे को निशाना बनाने की मुहिम छेड़ दी है।

    'उमर सरकार की नाकामियों का हिसाब लेगी भाजपा'

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्म-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने भाजपा को सबसे अधिक वोट देकर अपना विश्वास जताया है। उनका कहना है कि उमर सरकार ने आते ही अपने नाकाम होने का सबूत दे दिया है।

    वे लोग बिजली, पानी को लेकर परेशान हैं, जिन्होंने नेकां से बड़ी उम्मीदें लगाई थीं। उमर सरकार लोगों से किए गए वायदों को पूरा करने में नाकाम रही है। सरकार ने लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में भी कु़छ नहीं किया है। लोगों की आवाज बनकर भाजपा उमर सरकार की नाकामियों का हिसाब लेगी।

    'पार्टी ने किए बड़े-बड़े हवाई वादे'

    वहीं नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय प्रधान रतन लाल गुप्ता का कहना है कि पिछले कई सालों से परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को नेकां सरकार से उम्मीदें हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी को सत्ता में लाया। गुप्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों का दोष उमर सरकार पर मढ़ने के प्रयास कर रही है।

    पार्टी ने बड़े-बड़े हवाई वादे किए हैं। उमर अब्दुला सरकार के सत्ता संभालने के लगभग दो महीने होने पर अब भाजपा सरकार अपनी गलतियों का दोष नेकां पर मढ़ने का अभियान छेड़ दिया है। यह सरकार के काम में बाधाएं डालने की कोशिश है।

    यह भी पढ़ें- 'अफसोस! पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी...', CM उमर अब्दुल्ला ने उठाया नवयुग टनल का मुद्दा, जताई ये बड़ी इच्छा