Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GMC Handwara का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर प्रशासन का एक्शन; डॉक्टर सस्पेंड, पांच मेंबर कमेटी करेगी जांच

    By Rahul SharmaEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 01:12 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जीएमसी हंदवाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    कमेटी के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हंदवाड़ा के एसोसिएटेड अस्पताल के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में एक मरीज़ अस्पताल कैंपस के बाहर एक ट्रॉली पर लावारिस पड़ा हुआ दिख रहा है।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किए गए इस फुटेज के बाद लोगों की बढ़ती चिंता के बीच प्रशासन द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया।

     

    अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर, जिनके पास अस्पताल सिक्योरिटी इंचार्ज का एडिशनल चार्ज भी था, को प्रशासन के आदेश पर रैपिड जांच के नतीजे आने तक सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि वायरल क्लिप ने अस्पताल में मरीज़ों को संभालने और इंटरनल मॉनिटरिंग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सीनियर डॉक्टरों और एडमिनिस्ट्रेटर्स वाली पांच मेंबर की एक कमेटी बनाई गई है जो टाइम-बाउंड जांच करेगी। पैनल को घटना के कारणों की जांच करने और एक दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा कि कमेटी के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।