Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए गांधी परिवार को किया जा रहा तंग', नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले कांग्रेस नेता

    कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने इसे बदले की राजनीति बताया और कहा कि सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए गांधी परिवार को परेशान कर रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने में देरी पर भी सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस इसके लिए संघर्ष जारी रखेगी।

    By satnam singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी और सोनिया गांधी का फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। कांग्रेस के सांसद व पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर ईडी की तरफ से चार्जशीट दायर किए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे बदले की भावना की राजनीति बताया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कार्यकर्ताओं में गुस्सा है, आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने संसद में सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, रुपये का डॉलर के मुकाबले में गिरना, समर्थन मूल्य जैसे मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गांधी परिवार को तंग किया जा रहा है।

    समाज में जो फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, पार्टी उससे डरेगी नहीं। सैयद नसीर हुसैन ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने में लगातार देरी पर सवाल उठाया।

    खरगे लिखेंगे पीएम मोदी को पत्र

    उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। अब जबकि सरकार बन गई है तो देरी क्यों हो रही है। हमने पहले भी कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

    पार्टी मुख्यालय शहीदी चौक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि कांग्रेस प्रधान मल्लिकार्जुन खरगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए पत्र लिखेंगे। राज्यसभा सांसद ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंक की घटनाओं पर आधिकारिक बयानों और वास्तविकताओं के बीच अंतर की ओर इशारा किया।

    राज्य के दर्जे की बहाली के लिए जारी रहेगी लड़ाई

    उन्होंने कहा कि संसद में सरकार दावा करती है कि आतंकवाद नियंत्रण में है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, जवानों का बलिदान हुआ है और 50 लोग मारे गए हैं। आतंकवाद, खासकर जम्मू क्षेत्र में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमारी रियासत हमारा हक का नारा देकर मुहिम छेड़ी गई है।

    हमारे नेताओं ने अपनी बात रखी। लोगों के बीच गए। हम जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करवाने के मुद्दे पर लड़ते रहेंगे। हमने संसद में कोशिश की है, बजट पर बात की, कांग्रेस के अहमदाबाद में प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के मुद्दे को शामिल किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।