G-20 Summit 2023: दक्षिण भारत के फिल्म स्टार रामचरण के साथ नाटू-नाटू पर थिरके कोरिया के राजदूत
G-20 Summit 2023 जी-20 सम्मेलन में दक्षिण भारत के फिल्स स्टार रामचरण के साथ मंच पर भारत में कोरियाई राजदूत चांग-जेबोक नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मेलन में भाग लेने आए सभी मेहमानों के स्वागत में रात्रिभोज का भी आयोजन किया।
श्रीनगर, नवीन नवाज: कश्मीर की खूबसूरती किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकती है और यह सोमवार को उस समय देखने को मिला जब दक्षिण भारत के फिल्म स्टार रामचरण के साथ मंच पर भारत में कोरियाई राजदूत चांग-जेबोक नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आए। शाम होते ही जब डल झील के किनारे जम्मू कश्मीर के लोक कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत का जादू बिखेरा तो कई विदेशी मेहमान उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए नाचते नजर आए।
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने कुड नृत्य किया पेश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मेलन में भाग लेने आए सभी मेहमानों के स्वागत में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। जी-20 में भाग लेने प्रतिनिधि सुबह जब केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके स्वागत में जम्मू संभाग के डोडा-किश्तवाड़ के लोक कलाकारों ने कुड नृत्य पेश किया। मंत्री भी इससे प्रभावित हुए और उन्होंने एक लोक कलाकार से उसका वाद्य यंत्र तुरही (कैल) लेकर बजाई।
दोपहर बाद जब शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में फिल्म पर्यटन पर चर्चा हो रही थी तो उसमें दक्षिण भारत के सुपर स्टार रामचरण भी शामिल थे। रामचरण ने आरआरआर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और इसी फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने पूरी दुनिया में धूम मचाते हुए आस्कर जीता है। जब वह मंच पर चर्चा कर रहे थे तो नाटु नाटु का जिक्र हुआ।
बस फिर क्या था, सम्मेलन में मौजूद कई लोगों ने तालियां बजाकर नाटु नाटु गाने का प्रयास किया तो मंच पर रामचरण व उनके साथ मौजूदा विदेशी प्रतिनिधियों के पैर भी थिरक उठे। उनके साथ दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग लाई बाक भी थिरकते दिखे।
शाम होते ही डल झील के किनारे विदेशी मेहमानों के स्वागत में जम्मू कश्मीर के लोक कलाकारों ने जब प्रदेश की रंगांरग संस्कृति से उन्हें रुबरू कराते हुए सूफी संगीत, डोगरी नृत्य, कश्मीरी नृत्यु रौफ पेश किया तो कई मेहमान उठकर कलाकारों संग थिरकने पहुंच गए।
Fact Check : नेपाल के बीरगंज बाजार स्थित क्लॉक टावर को श्रीनगर का बताकर किया जा रहा वायरल
कश्मीर का आकर्षण ही खींच लेता है हर किसी को, सम्मेलन के लिए इससे बेहतर जगह नहीं
रामचरण दक्षिण भारतीय फिल्म सिनेमा के सुपर स्टार और नाटू-नाटू गीत से पूरी दुनिया में छाए रामचरण ने कहा कि कश्मीर ऐसी खूबसूरत जगह है जिसे आसानी से बयां नहीं किया जा सकता। जी-20 पर्यटन कार्यसमूह की बैठक के लिए कश्मीर से बढ़िया कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। फिल्म पर्यटन पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए रामचरण ने कहा कि कश्मीर में कुछ खास है। यह किसी को भी मोह लेता है और यहां खिंचा चला आता है। कश्मीर हमेशा से ही सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता आया है।
कश्मीर के बारे में बोले रामचरण- यहां मैं लगातार आ रहा हूं
यहां 1986 से लगातार आ रहा हूं। मेरे पिता ने गुलमर्ग और सोनमर्ग में कई फिल्मों की शूटिंग की है। यहां हम शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जमा हैं। यहां मैंने खुद अपनी एक फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया है। आखिरी बार 2016 में फिल्म शूटिंग में भाग लिया है। वह यहीं इसी परिसर में हुई है। इसलिए कश्मीर आना मेरे लिए उपलब्धि जैसा ही है। भारत में फिल्म उद्योग लगभग 95 वर्ष से है, लेकिन इसे कश्मीर को तलाशने, कश्मीर को समझने में 95 वर्ष और लगेंगे।
कश्मीर अभी तक अछूता ही कहा जाएगा। अपनी दो अगली फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में ही करने का यकीन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हमें भारत को और खोजना है, मैं अपनी फिल्मों के लिए अब विदेश नहीं जाना चाहता। हालीवुड का अगर कोई निदेशक होता तो मैं विदेश जा सकता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।