बारामूला में मानवता की मिसाल, मरीजों की परेशानी देख डॉक्टर ने शुरू की फ्री नाइट ई-रिक्शा सर्विस
बारामूला में एक डॉक्टर ने मरीजों की रात में होने वाली परेशानी को देखते हुए मुफ्त ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। रात में अस्पताल पहुंचने में मरीजों को दिक्क ...और पढ़ें

कश्मीर घाटी में यह मानवता की एक अनूठी मिसाल बन रहा है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला ज़िले के एक युवा ने चिकित्सा आपात स्थिति में मरीजों को जिले के ओलड टाउन बारामूला से जीएमसी बारामूला तक आने-जाने में मदद के लिए एक फ्री नाइट ई-रिक्शा सर्विस शुरू की है।
यासिर नाइक नामक इस डॉक्टर ने कहा कि यह पहल उन निवासियों की सहायता के लिए है जिन्हें अक्सर अंधेरा होने के बाद परिवहन की तलाश में संघर्ष करना पड़ता है, खासकर उन इलाकों में जहां लिफ्टिंग सुविधाएं या वाहन उपलब्ध नहीं होते।
नाइक ने कहा कि यह पहल समुदाय-केंद्रित नेतृत्व के प्रति उनके व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि किसी भी मरीज़ को परिवहन की कमी के कारण मदद के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहिए, और समय पर पहुँच से जान बच सकती है।
उन्होंने कहा, यह सेवा रात भर चलेगी और सभी मरीजों के लिए निःशुल्क रहेगी, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या वित्तीय स्थिति कुछ भी हो।उन्होंने कहा कि सुचारू और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए, चार ड्राइवरों को रात भर सेवा के लिए तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों ने डाक्टर के इस कदम की सराहना की और इसे मानवता की एक बेहतरीन मिसाल बताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।