Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में जहां था आतंक का डेरा, वहां लग रहे थे चौके-छक्के, पुलवामा में पहली बार डे-नाइट मैच में उमड़ी भारी भीड़

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:48 AM (IST)

    पुलवामा में फ्लडलाइट्स में खेला गया क्रिकेट मैच एक बड़ा संदेश है कि कश्मीर बदल रहा है। रायल प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में रायल गुडविल और सुल्तान स्पि्रंग्स बारामूला की टीमें शामिल थीं जिसमें हजारों दर्शक इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बने। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की अध्यक्ष ने पुलवामा की खेल संभावनाओं को उजागर किया और कहा कि खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: कश्मीर का लाल चौक (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर में जहां था आतंकवाद का डेरा, वहां लग रहे चौके-छक्के...। पुलवामा में फ्लडलाइट्स में खेला गया मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि कश्मीर बदल रहा है, और युवाओं के सपनों की और एक उम्मीद की किरण बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेले गए रायल प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच ने हजारों दर्शक इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बने। इस मुकाबले में रायल गुडविल और सुल्तान स्पि्रंग्स बारामूला की टीमें आमने-सामने थीं।

    इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलो से हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एक भव्य समारोह के दौरान किया गया, जिसमें प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

    जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा की समृद्ध खेल संभावनाओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना वास्तव में प्रेरणादायक है। दर्शकों का उत्साह और खिलाडि़यों की समर्पण यह दर्शाता है कि खेल हमारे समुदाय के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।