Jammu Kashmir: निवेशकों को पसंद बन रहा जम्मू कश्मीर, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन कठुआ में करेंगे 1642 करोड़ का निवेश
नुच्छेद-370 से मुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार की नई औद्योगिक नीति से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन भी प्रभावित दिख रहे हैं। उन्हें कठुआ के भागथली में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए लगभग 25 एकड़ (205 कनाल) जमीन आवंटित की गई है। मुरलीधरन को इससे पूर्व अपनी कंपनी मुथैया बीवरेज एंड कन्फेक्शनर्स का प्लांट लगाने के लिए कर्नाटक में जमीन आवंटित हो चुकी है।

राकेश शर्मा, कठुआ। अनुच्छेद-370 से मुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार की नई औद्योगिक नीति से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन भी प्रभावित दिख रहे हैं।
उन्हें कठुआ के भागथली में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए लगभग 25 एकड़ (205 कनाल) जमीन आवंटित की गई है। यहां प्लांट लगाकर वह जम्मू-कश्मीर में लगभग 1642 करोड़ का निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां बता दें कि नई उद्योग नीति के चलते कठुआ जिला जम्मू-कश्मीर का औद्योगिक हब बनने की राह पर है।
तीन माह पूर्व मुरलीधरन कश्मीर आए थे
पूर्व क्रिकेटर मुरलीधरन ने जनवरी में ऑनलाइन यहां जमीन आवंटन के लिए आवेदन किया था। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद करीब तीन माह पूर्व वह स्वयं जमीन देखने के लिए भी आए थे। पंजाब सीमा के पास भागथली गांव औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित हो रहा है।
उद्योग विभाग से तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वह शीघ्र प्लांट का नींव पत्थर रखने यहां आएंगे। मुरलीधरन को इससे पूर्व अपनी कंपनी मुथैया बीवरेज एंड कन्फेक्शनर्स का प्लांट लगाने के लिए कर्नाटक में जमीन आवंटित हो चुकी है।
नए औद्योगिक क्षेत्र में भूमि अलॉट हो चुकी है
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अब कठुआ में 1642 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे है। उनको नए औद्योगिक क्षेत्र में भूमि अलॉट हो चुकी है और उसकी डीड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्लांट के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।वह करीब तीन माह पूर्व यहां पर निवेश के संबंध में पूरी जानकारी लेने पहुंचे थे और सरकार की उद्योग नीति से काफी प्रभावित हुए थे।- प्रेम सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र कठुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।