Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar Fire: श्रीनगर में लत्तार मस्जिद के पास दो मंजिला इमारत में भड़की आग, दो लोग झुलसे

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:54 AM (IST)

    श्रीनगर के सफाकदल इलाके में लत्तार मस्जिद के पास एक दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से दो नागरिक झुलस गए। आग लगने की सूचना रात 943 बजे मिली जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दो नागरिकों को मामूली चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थिति नियंत्रण में है।

    Hero Image
    श्रीनगर में दो मंजिला मकान में आग लगने से दो लोग झुलसे। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सफाकदल इलाके में लत्तार मस्जिद के पास एक दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में शनिवार देर शाम आग लगने से दो नागरिक झुलस गए।

    एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना रात 9:43 बजे मिली और एक मिनट के भीतर, निकटतम स्टेशनों और मुख्यालय श्रीनगर से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग ने दो मंजिला इमारत के एक कमरे को प्रभावित किया, जिसमें एक मेडिकल स्टोर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग पर आसानी से पा लिया गया काबू

    बाद में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो नागरिकों को मामूली चोटें आईं और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी पहचान नूरशाह कॉलोनी सदापोरा निवासी मोहम्मद अशरफ वानी के बेटे फारूक अहमद वानी और शाह हमदान कॉलोनी ईदगाह निवासी गुलाम नबी भट के बेटे कैसर अहमद भट के रूप में हुई। स्थिति नियंत्रण में है।