Srinagar Fire: श्रीनगर में लत्तार मस्जिद के पास दो मंजिला इमारत में भड़की आग, दो लोग झुलसे
श्रीनगर के सफाकदल इलाके में लत्तार मस्जिद के पास एक दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से दो नागरिक झुलस गए। आग लगने की सूचना रात 943 बजे मिली जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दो नागरिकों को मामूली चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थिति नियंत्रण में है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सफाकदल इलाके में लत्तार मस्जिद के पास एक दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में शनिवार देर शाम आग लगने से दो नागरिक झुलस गए।
एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना रात 9:43 बजे मिली और एक मिनट के भीतर, निकटतम स्टेशनों और मुख्यालय श्रीनगर से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग ने दो मंजिला इमारत के एक कमरे को प्रभावित किया, जिसमें एक मेडिकल स्टोर था।
आग पर आसानी से पा लिया गया काबू
बाद में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो नागरिकों को मामूली चोटें आईं और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी पहचान नूरशाह कॉलोनी सदापोरा निवासी मोहम्मद अशरफ वानी के बेटे फारूक अहमद वानी और शाह हमदान कॉलोनी ईदगाह निवासी गुलाम नबी भट के बेटे कैसर अहमद भट के रूप में हुई। स्थिति नियंत्रण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।