नकाब विवाद: इल्तिजा ने बिहार CM के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नकाब विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल ...और पढ़ें

यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो गया है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का नकाब खैंचने की घटना के विरोध में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को श्रीनगर के कोठीबाग पुलिस स्टेशन में नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पत्रकारों से बात करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने इस घटना पर रोश जताते हुए कहा कि यह हरकत अपमानजनक थी और महिलाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति महिला विरोधी और असंवेदनशील रवैये' को दिखाती है। उन्होंने इस घटना को अस्वीकार्य बताया और कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के ऐसे व्यवहार को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
इल्तिजा ने इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व की शुरुआती चुप्पी की आलोचना की, और आरोप लगाया कि जब यह विवाद सामने आया, तो कोई तुरंत प्रतिक्रिया नहीं आई।
उन्होंने इस मामले में बाद में की गई टिप्पणियों पर भी सवाल उठाया, और दावा किया कि ये टिप्पणियां इस कृत्य की निंदा करने के बजाय उसका बचाव करने जैसी थीं।
शिकायत दर्ज कराते समय उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता वहीद पारा, आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी और मोहित भान भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।