Kulgam Encounter: तीन दिन में 3 आतंकी ढेर, कुलगाम में लगातार तीसरे दिन भीषण मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने आज एक और आतंकी को मार गिराया है जिसके साथ ही अब तक कुल तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन जारी है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लगातार तीनों दिनों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। उनके अन्य साथियों को ढेर करने का अभियान जारी है। घेराबंदी में दो और आतंकियों के फंसे होने की संभावना है। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुआ है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि मुठभेड़ में सभी पांच आतंकी मारे गए हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इससे इनकार करते हुए कहा कि अभियान जारी है।
कुलगाम के अक्खाल जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने सेना की नौ आरआर, सात पैरा और सीआरपीएफ के जवानों के साथ अभियान चलाया था। मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे शुरू हुई थी। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कुलगाम में इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद करीब एक घंटे तक आतंकियों की तरफ से गोली नहीं चली और सुरक्षाबलों को लगा कि सभी आतंकी मारे गए हैं। उनके शवों को कब्जे में लेने के लिए सुरक्षाबल ने जब आगे बढ़ने का प्रयास किया तो छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया।
इस दौरान सेना का एक जवान जख्मी हो गया। सूत्रों ने बताया कि कुल पांच आतंकियों का एक गुट था। वहीं मारे गए तीन आतंकियों के शव के पास से एक असाल्ट राइफल, चार एके मैगजीन, 109 स्टील बुलेट और एक हथगोला भी मिला है।
छह दिन में आठ आतंकी मुठभेड़ों में मारे जा चुके
पिछले छह दिन में जम्मू-कश्मीर में तीन मुठभेड़ में अब तक आठ आतंकी मारे गए हैं। 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम में आपरेशन महादेव में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। इसके बाद 30 जुलाई को पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। अब कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।
आतंकियों पर पांच-पांच व सात लाख का था इनाम
आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इनमें लश्कर का जिला कमांडर आदिल रहमान डेंटू भी है। सात लाख का इनामी डेंटू 2021 को आतंकी बना था। वह सोपोर का रहने वाला था। दूसरा आतंकी 30 वर्षीय जाकिर अहमद गनई कुलगाम का रहने वाला है। वह आतंकी बनने से पहले शटरिंग का काम करता था। उसपर पांच लाख का इनाम था। तीसरा आतंकी हारिस नजीर है। पुलवामा का रहने वाला हारिस 2023 को लश्कर में सक्रिय हुआ था, उस पर भी पांच लाख का इनाम था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।