'आतंकवाद न खत्म हुआ और ना ही कभी खत्म होगा', फारूक अब्दुल्ला ने दिया विवादित बयान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद पर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न तो खत्म हुआ है और न ही कभी खत्म होगा। उन्होंने पाकिस्तानी राग अलापते हुए कहा कि जब तक हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न खत्म हुआ है और ना ही खत्म होगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। जो लोग मानते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, मैं उन्हें इसी वक्त चुनौती देता हूं। जब तक हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते, तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।
शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुख
साथ ही उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे बहुत अच्छे दोस्त शिबू सोरेन, जो झारखंड के मुख्यमंत्री थे, का निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में हम सभी हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। हमें उम्मीद है कि वह उस राज्य को आगे बढ़ाने और उसके लोगों की गरीबी और पीड़ा को मिटाने के लिए अपने पिता द्वारा उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाएंगे।
#WATCH | Shopian, Jammu & Kashmir: National Conference President Farooq Abdullah says, "Today, our very good friend Shibu Soren, who was the Chief Minister of Jharkhand, has passed away... In this hour of grief, we all stand with Hemant Soren... We hope that he will carry forward… pic.twitter.com/HYJnM8JN9s
— ANI (@ANI) August 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।