Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद न खत्म हुआ और ना ही कभी खत्म होगा', फारूक अब्दुल्ला ने दिया विवादित बयान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद पर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न तो खत्म हुआ है और न ही कभी खत्म होगा। उन्होंने पाकिस्तानी राग अलापते हुए कहा कि जब तक हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।

    Hero Image
    आतंकवाद न खत्म हुआ और ना ही खत्म होगा: फारूक अब्दुल्ला

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न खत्म हुआ है और ना ही खत्म होगा।

    उन्होंने कहा कि आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। जो लोग मानते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, मैं उन्हें इसी वक्त चुनौती देता हूं। जब तक हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते, तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुख

    साथ ही उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे बहुत अच्छे दोस्त शिबू सोरेन, जो झारखंड के मुख्यमंत्री थे, का निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में हम सभी हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। हमें उम्मीद है कि वह उस राज्य को आगे बढ़ाने और उसके लोगों की गरीबी और पीड़ा को मिटाने के लिए अपने पिता द्वारा उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाएंगे।