Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कश्मीर कभी हिस्सा नहीं बनेगा, अपनी दशा पर ध्यान दे पाक', फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 25 Oct 2024 02:55 PM (IST)

    Jammu Kashmir News गुलमर्ग आतंकी हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पाकिस्तान को सुनाते हुए कहा कि कश्मीर कभी भी पाक का हिस्सा नहीं बनने जा रहा फिर वह ऐसे क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।

    Hero Image
    आतंकी हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला का पड़ोसी देश को सख्त संदेश

    पीटीआई, श्रीनगर। गुलमर्ग आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते और इससे जम्मू-कश्मीर की परेशानियां खत्म नहीं हो जातीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग के पास गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में दो सैनिक और दो सेना के कुली मारे गए। वहीं, हमले में एक अन्य सैनिक और एक कुली घायल हो गए।

    अब्दुल्ला ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य में ऐसे हमले होते रहेंगे। आप जानते हैं कि वे कहां से आते हैं और यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता। मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

    'नहीं बनेंगे पाकिस्तान का हिस्सा'

    उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए? हमें और गरीब बनाने के लिए?

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अशांति फैलाने के बजाय, पाकिस्तान को अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए और अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा वे खुद तो बर्बाद हो ही रहे हैं, साथ ही हमें भी बर्बाद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- तो ये है आतंकियों का अगला टारगेट! द्रास-कारगिल के रास्ते आतंक का नया चैनल खोलने की साजिश; 150 से अधिक घुसपैठ की सूचना

    फारूक ने पाकिस्तान को दी सलाह

    अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से हिंसा रोकने और भारत के साथ दोस्ती का रास्ता खोजने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि अगर वे कोई रास्ता नहीं खोजते हैं तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने गुरुवार के हमले में मारे गए दो कुलियों और दो सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो बलिदान हुए हैं। मैं उनके परिवारों से माफी मांगता हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि हाल के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान से पाकिस्तान हताश है, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ। 

    नेकां अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट दिया और अब विधानसभा लोगों के लिए काम करेगी। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देगी ताकि सरकार लोगों के लिए काम कर सके।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दिल्ली में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हाल ही में हुई बैठकों पर वरिष्ठ अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार के सुचारू कामकाज के लिए केंद्र के साथ समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैं हर बार यही कहता था कि समन्वय एक अच्छी बात है क्योंकि सब कुछ उनके पास है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान बलिदान; 2 पोर्टर की भी मौत

    comedy show banner
    comedy show banner