'कोई जादुई चिराग नहीं, एक पल में सब ठीक हो जाएगा'; चुनावी वादे पूरे करने के सवाल पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे निभाएगी। उन्होंने कहा कि रातोंरात सब ठीक क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यकीन दिलाया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष अक्टूबर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सत्ता संभालने वाली सरकार से रातों रात ही जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक कर देने की उम्मीद करना अव्यावहारिक और यथार्थ से परे है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीते एक दशक के दौरान बहुत तबाही हुई है, यहां विकास कार्य लगभग ठप हो चुके थे और इस नुकसान को एक साथ दूर करना संभव नहीं है।
विकास के नए दौर की शुरुआत
आज उत्तरी कश्मीर के रेशीगुंड करालपोरा कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सत्तासीन सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एक परिवर्तनकारी युग की, विकास के एक नए दौर की शुरुआत की है। उमर अब्दुल्ला ने सुशासन को सुनिश्चित बनाने के लिए शासन में नागरिक भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया है। आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।
सरकार को सबकुछ ठीक करने के लिए समय दीजिए
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। यह उम्मीद करना अव्यावहारिक है कि नवगठित सरकार जिसे सत्ता में आए छह माह ही हुए हैं, रातों रात पूरे प्रदेश का नक्शा बदल देगी सभी वादे एक साथ पूरे हो जाएंगे।
यहां बीते एक दशक में जो नुकसान हुआ है, उसे एक ही पल में ठीक नहीं किया जा सकता। सरकार का कार्यकाल पांच साल का है और उसे समय दीजिए। यहां कोई जादुई चिराग नहीं जो एक पल में सब कुछ हो जाएगा। आप यकीन रखिए कि सरकार पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक तरफ निर्णय नहीं लेते, बल्कि वह सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श कर आगे बढ़ने का प्राथमिकता देते हैं। इस सहयोगी दृष्टिकोण के साथ मुझे विश्वास है कि हमारा क्षेत्र अपनी गति फिर से हासिल कर लेगा। यहां हम सभी जल्द ही सभी मोर्चों पर सकारात्मक बदलाव को स्वयं महसूस करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।