Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रीनगर: जाली नोटों के साथ पूर्व पुलिसकर्मी दोषी करार, अदालत ने माना गंभीर अपराध

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 02:45 PM (IST)

    श्रीनगर की एक अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद पीर को मादक पदार्थों की तस्करी और नकली मुद्रा रखने का दोषी पाया है। 2019 में हंदवाड़ा में एक कार से 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ के बाद, उसके घर से 40 ग्राम हेरोइन और साढ़े सात लाख रुपये की नकली मुद्रा भी मिली थी। अदालत ने इसे गंभीर अपराध माना है।

    Hero Image

    File Photo

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, हंदवाड़ा की अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद पीर पुत्र अब्दुल अहद पीर को मादक पदार्थों की तस्करी और जाली मुद्रा रखने के मामले में दोषी पाया है। यह मामला 12 जुलाई, 2019 को हंदवाड़ा के वटायेन में एक पुलिस दल द्वारा सैंट्रो कार को रोकने के बाद शुरू हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित उस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत था। तलाशी के दौरान, पुलिस ने कार के एयर फिल्टर में छिपाए गए ब्राउन शुगर जैसे पदार्थ का पैकेट बरामद किया था।

    जिसकी एफएसएल जांच में पुष्टि हुई कि यह हेरोइन थी, जिसका वजन लगभग 750 ग्राम था। पूछताछ के बाद पीर के आवास पर छापे में अतिरिक्त 40 ग्राम हेरोइन और लगभग साढ़े सात लाख रुपये की नकली मुद्रा बरामद की गई। नकली नोट बिस्तर की सामग्री के नीचे बंडल में पाए गए।