पुलवामा में रहस्यमयी तरीके से बुजुर्ग की मौत, शव मिलने के बाद जांच शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति रहस्यमय ढंग से मृत मिला। मोहम्मद हयात रेशी नामक यह व्यक्ति अपने घर के पास पानी में डूबा हुआ पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रत्नीपोरा पुलवामा स्थित अपने आवास के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।
उसकी पहचान मोहम्मद हयात रेशी (59) पुत्र मोहम्मद शबान रेशी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह पानी में डूबे अपने घर में पड़े सामान को निकालने के लिए गया था। लेकिन देर तक वापस न लौटने पर जब उसके परिजन व पड़ोसी उसे ढूंढ़ने निकले तो उसका शव उसके घर के निकट ही पानी में तैरता मिला।
अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसकी मौत पानी में डूबने से हुई हो। अलबत्ता उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी हत्या की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, शव को कानूनी-चिकित्सीय औपचारिकताओं के लिए एसडीएच पंपोर ले जाया गया है और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।