Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eathquake in Ladakh: लद्दाख में 4.3 तीव्रता का भूकंप, NCS ने दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 01:33 PM (IST)

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर भू ...और पढ़ें

    Hero Image
    लद्दाख में 4.3 तीव्रता का भूकंप, NCS ने दी जानकारी

    लेह, एजेंसी: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र लेह शहर से 166 किलोमीटर उत्तर में था, जबकि गहराई 105 किलोमीटर थी।

    वहीं दूसरी ओर जम्‍मू में आग से दो दुकानों में रखा सामान जला

    शहर में सोमवार को दो जगह दो दुकानों में आग लगने की घटना हुई। दोनों मामलों में आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट बताया गया है। आग लगने से दोनों दुकानों में रखा काफी सामान जल गया। सोमवार को आगजनी की पहली घटना रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर मार्केट में हुई। सुबह 11.59 बजे 33-34 बीसी के रहने वाले अमरनाथ भार्गव पुत्र स्वर्गीय डोगरा नाथ भार्गव की दुकान मैसर्स भार्गव आर्म्स कंपनी में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से बिजली के तार व अन्य सामान को नुकसान पहुंचा है। गांधीनगर फायर स्टेशन से फायर टेंडर ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आगजनी की दूसरी घटना शहर के तालाब तिल्लो में हुई। यहां संजय सरीन पुत्र अंजुमल सरीन निवासी 267 एफ कनाल रोड की बीएन अस्पताल, कनाल रोड के सामने स्थित सरीन गिफ्ट कार्नर के नाम से किराना व गिफ्ट शाप की दुकान में दोपहर 1.32 आग लग गई।

    संजय सरीन ने जैसे ही दुकान में आग लगी देखी तो कनाल रोड फायर पोस्ट को सूचना दी। वहां से पहुंचे दमकल कर्मियों ने काबू पाया। आरंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया है।