Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से लेकर बंगाल तक फैले ड्रग्स तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, NCB के हत्थे चढ़ा सरगना 'खोखा दा'

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कश्मीर से बंगाल तक फैले ड्रग्स तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी खोखा दा को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। खोखा दा कश्मीर से तस्करी द्वारा भेजे गए नशीले पदार्थों को बंगाल में बेचता था। इस मामले में तीन अन्य कश्मीरी सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं। जांच में पता चला है कि यह रैकेट जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को जोड़ता है।

    Hero Image
    कश्मीर से बंगाल तक फैले ड्रग्स तस्करी के माड्यूल का पर्दाफाश (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की श्रीनगर इकाई ने पिछले माह दक्षिण कश्मीर में पकड़े गए ड्रग्स तस्करी के एक नेटवर्क के एक मुख्य आरोपित खोखा दा को शुक्रवार कोलकाता, बंगाल से गिरफ्तार किया है।  वह कश्मीर से तस्करी के जरिए भेजे जाने वाले अवैध नशीले पदार्थों को कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न इलाकों में बेचता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके नेटवर्क में शामिल कश्मीर के तीन सदस्यों को पहले ही एनसीबी द्वारा 10.735 किलोग्राम चरस समेत पकड़ा जा चुका है।  एनसीबी के प्रवक्ता ने बताय कि खोका डे उर्फ खोखा दा की गिरफ्तारी से कश्मीर से लेकर बंगाल तक फैले नशा तस्करों के एक गिरोह और नेटवर्क का पता चला है।

    इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि 19 अगस्त को इस नेटवर्क के बारे में कुछ सुराग मिले थे और उनके आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने बिजबिहाड़ा के अनंतनाग से लगभग 10.735 किलोग्राम चरस बरामद की। इसके साथ बिजबिहाड़ा के रहने वाले वाले फिरदौस, श्रीनगर के लाल बाजार के रहने वाले जान मोहम्मद बाबा और अनंतनाग के मोहम्मद लतीफ को गिरफ्तार किया।

    इन तीनों से खोका डे के बारे में पता चला और बरामद चरस उसे भेजी जानी थी। एनसीबी ने खोका डे के बारे में आवश्यक जानकारियां जमा की और एनसीबी की कोलकाता इकाई के साथ संपर्क किया। खोका डे के ठिकाने के बारे में पूरी जानकारी जमा की गई और बाउबाजार में उसे पकड़ने के लिए एक विशेष अभिया चलाया गया।

    बाउबाजार को कोलकाता के संवेदनशील और खतरनाक इलाकों में एक माना जाता है। एनसीबी ने खोका डे को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी के कई मामले हैं। वह कोलकाता और आसपास के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करने में सक्रिय रूप से शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से यह साबित हो गया है कि जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला यह तस्करी रैकेट राज्य-सीमा पार का है।