Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के सभी जिलों को निर्यात को केंद्र में बदलने की योजना शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 02:01 AM (IST)

    प्रदेश के 20 जिलों को एक निर्यात केंद्र में बदलने की योजना का शुक्रवार को श्रीगणेश हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल संग जिला निर्यात योजनाओं का अनावरण किया। उपराज्यपाल ने कहा कि हर जिले में स्थानीय उत्पादों के वैश्विक होने की पूरी संभावना है। हमें इसका लाभ उठाना है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर के सभी जिलों को निर्यात को केंद्र में बदलने की योजना शुरू

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : प्रदेश के 20 जिलों को एक निर्यात केंद्र में बदलने की योजना का शुक्रवार को श्रीगणेश हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल संग जिला निर्यात योजनाओं का अनावरण किया। उपराज्यपाल ने कहा कि हर जिले में स्थानीय उत्पादों के वैश्विक होने की पूरी संभावना है। हमें इसका लाभ उठाना है। हमने निर्यात की ²ष्टि से 50 से ज्यादा उत्पादों को चिह्नित किया है। कश्मीर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन हमारे उत्पादों को वैश्विक पहचान देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुए समारोह में उपराज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक जिले में कोई न कोई ऐसा स्थानीय उत्पाद ऐसा है जिसके लिए वैश्विक बाजार की पूरी संभावना है। आज जम्मू कश्मीर के नौ उत्पादों को जीआइ टैग मिल चुका है। मुझे विश्वास है कि सभी जिलों में स्थापित जिला निर्यात संवर्धन समितियों के संस्थागत तंत्र के माध्यम से लक्ष्य तय करेंगे। अगले साल होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन भी ऐतिहासिक अवसर होगा जब हम दुनिया के सामने अपने विशिष्ट उत्पाद, हस्तकला और शिल्पकला को प्रदर्शित करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए अवसर जुटाएंगे। आने वाले समय में विकास और निवेश के क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पूरे देश में अन्य राज्यों के लिए आदर्श प्रदेश होगा। हम अगले पांच साल में अपना निर्यात तीन गुणा तक बढ़ाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि शांति और स्थिरता का माहौल हो। जम्मू-कश्मीर ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन ने ऊन एवं ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद, स्वस्ति (वालमार्ट वृद्धि), इलेक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद के साथ जम्मू-कश्मीर में वालेन सेगमेंट विकसित करने, एमएसएमई के क्षमता निर्माण और इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साफ्टवेयर बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। उपराज्यपाल और केंद्रीय राज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निर्यात घरानों को निर्यात पुरस्कार भी प्रदान किए। हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह चौकस हैं। उपराज्यपाल ने बताया कि निर्यात संवर्धन सूचकांक में केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर तीसरे स्थान पर है। खुशहाली से कुछ तत्व हताश

    प्रदेश में सुरक्षा परि²श्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा यहां बदलते हालात से कुछेक तत्व यहां शांति और खुशहाली से हताश हो चुके हैं। वह यहां पर्यटन और कारोबार को फलता फूलता नहीं देख सकते। प्रत्येक जिले को निर्यात हब बनाने में की जाएगी मदद: अनुप्रिया पटेल

    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जम्मू-कश्मीर के जिलों को मजबूत बनाने के प्रधान मंत्री के ²ष्टिकोण को साकार करने की दिशा में जिला निर्यात योजना को बड़ा कदम बताया। प्रत्येक जिले को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्राल हर संभव सहयोग व समर्थन प्रदान करेगा। जिला निर्यात योजनाएं सभी संबधित पक्षों, उद्योग और क्षेत्र-वार निर्यात डेटा के साथ-साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल विस्तृत डेटा विश्लेषण के लिए एकल स्त्रोत पहुंच प्रदान करेंगी।