Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पांच सालों में बदली जम्मू-कश्मीर की तस्वीर, जीरो नंबर पर हमें गर्व...दीक्षांत समारोह में बोले DG दिलबाग सिंह

    By naveen sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 03:43 PM (IST)

    पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि बीते पांच वर्ष में जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह बदल गई है। बीते पांच वर्ष में जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था के संकट की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सिलिसलेवार हड़ताल और बंद पूरी तरह बंद हो चुके हैं। आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के पथ पर अग्रसर है।

    Hero Image
    'पांच सालों में बदली जम्मू-कश्मीर की तस्वीर- दिलाबग सिंह

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu-Kashmir News:  पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि बीते पांच वर्ष में जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह बदल गई है।

    अब आतंकी हिंसा, कानून व्यवस्था की स्थिति के संकट और कानून व्यवस्था की स्थित में नागरिक मौतें अब पूरी तरह से जीरो (शून्य )हो चुकी हैं। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए जहां पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दिनरात मेहनत की है। वहीं आम जनता ने भी पूरा सहयोग किया है। आज जम्मू कश्मीर शांति और विकास के पथ पर अग्रसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जीरों नंबर' पर हम कर सकते हैं गर्व- पुलिस महानिदेशक

    आज दक्षिण कश्मीर के लेथपोरा, पुलवामा में स्थित कमांडों ट्रेनिंग सेंटर में 307 प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि बीते पांच वर्ष में जम्मू कश्मीर में एक अंक बहुत लोकप्रिय हुआ है।

    जीरो नंबर पर हम गर्व सकते हैं,क्योंकि बीते पांच वर्ष में जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था के संकट की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सिलिसलेवार हड़ताल और बंद पूरी तरह बंद हो चुके हैं।  कानून व्यवस्था की स्थिति में होने वाली नागरिक मौतों की बात करें तो भी जीरो ही हैं।

    आतंकियों की भर्ती हुई समाप्त

    पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकी हिंसा जिसके कारण हमारा प्रदेश काफी बदनाम था, आज लगभग खत्म हो चुकी है। आतंकियों की भर्ती समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्ष का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो आज जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।

    आतंकरोधी दलों से लैस किए जा रहे पुलिस थाने

    दिलबाग सिंह ने  कहा कि ओसीडी (ऑप्रेशन कैपेसिटी बिल्डिंग) का उल्लेख करते हुए कहा कि 43 पुलिस थानों को अत्याधुनिक साजो सामान और आतंकरोधी दलों से लैस किए जा रहे हैं। पहले चरण में हमने 21 पुलिस थानों को ओसीडी के तहत अत्याधुनिक हथियार, आवश्यक ढांचागत सुविधाएं और आतंकरोधी अभियानों के संचालन के लिए विशेष दस्ते प्रदान किए जा चुके हैं। आज यहां से प्रशिक्षण पूरा करने वाले इन 307 अधिकारियों व जवानों को शेष 22 पुलिस थानों मेंं तैनात किया जाएगा।

    36 पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुईं एक भी आतंकी घटना

    पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जीरो टेरर प्लान- आतंक का समूल नाश योजना के तहत इन पुलिस थानों को ओसीडी के दायरे में लाया गया है। जिला अनंतनाग में तीन आतंकी घटनाएं दर्ज हुई हैं,लेकिन 36 अन्य पुलिस थानों में एक भी आतंकी घटना इस वर्ष दर्ज नहीं हुई है। ओसीडी में शामिल पुलिस थानों में ड्रोन भी उपब्ध कराए गएहैं। इसके आलवा आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित 14 सदस्यीय दल भी तैनात किया गया गया है।

    एलओसी पर मारे गए पांच आतंकी

    मच्छल में वीरवार को हुई एक घुसपैठ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पांच आतंकी शामिल थे और उन सभी को एलओसी पर ही मार गिराया गया। यह घटना साबित करती है कि पाकिस्तान में आतंकी ढांचा मौजृूद है। हमारा पड़ोसी आज भी जम्मू कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए लगातार षडयंत्र कर रहा है। वह यहां बहाल होती शांति और खुशहाली से हताश है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से की बातचीत, बोले 'स्थानीय आतंकी हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौट आएं'

    जम्मू-कश्मीर पुलिस है आम लोगों की पुलिस 

    दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस पूरी तरह से आम लोगों की पुलिस है जो सिर्फ और सिर्फ जम्मू कश्मीर के आम नागरिकों के जान माल और सम्मान की सुरक्षा के लिए दिनरात प्रयासरत है। जम्मू कश्मीर के नौजवानों को राष्ट्रविरोधी तत्वों से बचाना, उन्हें मौत के रास्ते पर जाने से बचाना, जम्मू कश्मीर का मकसद है। जम्मू कश्मीर आम जनता के सहयोग से हम अपने इस मकसद में कामयाब रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: जम्मू में एकमात्र डेंटल कॉलेज, फिर भी फैकल्टी के एक तिहाई पद खाली; 15 पद पर होनी हैं नियुक्तियां