Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से मिट जाएगा आतंक का नामोनिशान, अब गोरिल्ला वॉर में ट्रेंड होंगे जवान; चुन-चुनकर होगा आतंकियों का खात्मा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:16 AM (IST)

    Jammu Kashmir Terrorism उधमपुर में दीक्षा समारोह में डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि प्रदेश में चुनौतियां हैं बैसरन हमले में दुश्मन ने सुबूत दिया। काउंटर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब गोरिल्ला वॉर सीखेंगे अधिकारी; जंगलों में चुन-चुनकर होगा आतंकियों का खात्मा (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। दीक्षा समारोह में डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि प्रदेश में काफी चुनौतियां हैं। बैसरन हमले में दुश्मन ने उसका सुबूत भी दिया है। हम काउंटर टेरेरिज्म टैक्टिक्स, जंगल वारफेयर, माउंटेन वारफेयर के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं। लगातार कोर्स कराए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1300 एसओजी कर्मी सुंजवां और लेथपोरा काउंटर टेरेरिज्म स्कूलों में प्रशिक्षित किए गए हैं। पास आउट इन प्रशिक्षु अधिकारियों को जल्द ही जंगल और गोरिल्ला वॉरफेयर में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए कल्याण योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता राशि वितरित की गई है।

    इन्हें मिला सम्मान

    डीएसपी बैच में आल राउंड बेस्ट रहने वाले अदनान मंजूर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बलिदानी एएसआइ बाबू राम ट्राफी, स्वार्ड आफ आनर, रोलिंग ट्राफी और उपराज्यपाल का प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

    बेस्ट स्पोर्ट्समैन रहे प्रोबेशनर डीएसपी अतहर हमीद बक्शी को ट्राफी, बेस्ट राइडर रहे प्रोबेशनर डीएसपी मानिक शर्मा को ट्राफी और बेस्ट मार्क्समैन रहे प्रोबेशनर डीएसपी मोहम्मद अब्बास को ट्राफी, इंडोर बेस्ट रही प्रोबेशनर डीएसपी पलक आनंद को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

    बीट पुलिसिंग को सुरक्षा तंत्र का हिस्सा बनाना होगा

    उपराज्यपाल ने कहा कि प्रौद्योगिकी में बदलावों के बावजूद बीट और एरिया पुलिसिंग के अलावा कोई विकल्प नहीं है । इसलिए हमें बीट पुलिसिंग को सुरक्षा तंत्र का हिस्सा बनाना होगा।

    आतंक के सफाय के लिए तकनीक और लोगों के बीच समन्वय बनाना होगा। पुलिस कर्मियों से समुदायों में सामूहिक सतर्कता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। यह सामूहिक सतर्कता न केवल पुलिस बल को आतंकवादियों के खिलाफ सक्षम बनाएगी, बल्कि समाज के सभी वर्गों के साथ विश्वास को भी मजबूत करेगी। पुलिस और सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके नेटवर्क को

    खत्म करने की पूरी छूट दी है। मैं चाहता हूं कि शक्तिशाली पुलिस बल सबसे शक्तिशाली भारतीय सेना और बहादुर सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) आतंकियों से प्रभावी ढंग से निपटें ।

    उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले रंगरूट सम्मानित

    उपराज्यपाल ने औपचारिक सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरूटों को सम्मानित किया। पास आउट होने वाले डीएसपी और पीएसआई को समर्पण और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।