Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने फहराया तिरंगा, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि; किश्तवाड़ तबाही पर बोले- अभियान जारी है

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:24 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सेना और बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा पर तिरंगे को सलामी दी। किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद सादगीपूर्ण समारोह हुए पर लोगों ने तिरंगा फहराया। डिप्टी सीएम ने एमएएम स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया और सशस्त्र बलों के बलिदान को याद किया।

    Hero Image
    जम्मू में डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने फहराया तिरंगा।

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शुक्रवार को जम्मू में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सेना और बीएसएफ ने क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तिरंगे को सलामी देने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर समारोह आयोजित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद समारोह भले ही सादगीपूर्ण रहे, लेकिन जम्मू क्षेत्र के हर कोने में लोगों और संगठनों ने तिरंगा फहराकर इस उत्सव में भाग लिया।

    डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने जम्मू के एमएएम स्टेडियम में परेड के निरीक्षण के दौरान तिरंगा फहराया और समारोह की अध्यक्षता की।

    इस दौरान उन्होंने सशस्त्र बलों के बलिदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की संप्रभुता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मैं उनका ऋणी हूं।

    सुरिंदर चौधरी ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना का उल्लेख किया और जान गंवाने वालों को याद किया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है। हम प्रार्थना करते हैं कि लापता लोग सुरक्षित हों। सरकार घायलों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगी।

    भारतीय सेना ने पूरे क्षेत्र में विशेष रूप से पल्लनवाला, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।