कश्मीर घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक की गुलमर्ग में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के 68 वर्षीय पर्यटक हामिद अली की गुलमर्ग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, टंगमर्ग में मार्बल शीट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कश्मीर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दिल्ली के एक 68 वर्षीय पर्यटक की मंगलवार को गुलमर्ग में रहस्यमय परिसिथितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हामिद अली पुत्र रिफाकत अली के रूप में हुई है,
जानकारी के अनुसार हामिद अली गुलमर्ग के अपने होटल के कमरे में बेहोश पाए गए, जिसके बाद कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया।
अलबत्ता अस्पताल में मौजूद डक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले जांच शुरू कर दी है।
टंगमर्ग में मार्बल अनलोडिंग हादसे में एक मजदूर की मौत, एक अन्य घायल
श्रीनगर। कश्मीर संभाग के टंगमर्ग के दीवान बाग इलाके में मंगलवार को एक ट्रक से सामान उतारते समय भारी मार्बल शीट गिरने से एक मज़दूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मरने वाले की पहचान आसिफ अहमद निवासी तंगधार के तौर पर की है।
वहीं घायल फैसल अहमद लोन को इलाज के लिए टंगमर्ग के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।