Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक की गुलमर्ग में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

    By Raziya Noor Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 21 Oct 2025 01:38 PM (IST)

    दिल्ली के 68 वर्षीय पर्यटक हामिद अली की गुलमर्ग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    कश्मीर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दिल्ली के एक 68 वर्षीय पर्यटक की मंगलवार को गुलमर्ग में रहस्यमय परिसिथितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हामिद अली पुत्र रिफाकत अली के रूप में हुई है,

    जानकारी के अनुसार हामिद अली गुलमर्ग के अपने होटल के कमरे में बेहोश पाए गए, जिसके बाद कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलबत्ता अस्पताल में मौजूद डक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले जांच शुरू कर दी है।

    टंगमर्ग में मार्बल अनलोडिंग हादसे में एक मजदूर की मौत, एक अन्य घायल

    श्रीनगर। कश्मीर संभाग के टंगमर्ग के दीवान बाग इलाके में मंगलवार को एक ट्रक से सामान उतारते समय भारी मार्बल शीट गिरने से एक मज़दूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मरने वाले की पहचान आसिफ अहमद निवासी तंगधार के तौर पर की है। 

    वहीं घायल फैसल अहमद लोन को इलाज के लिए टंगमर्ग के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।