Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर रशीद की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने NIA को भेजा नोटिस, 6 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) के खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती देने वाली याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति शालिंदर कौर की पीठ ने एनआईए को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई छह अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

    Hero Image
    इंजीनियर रशीद की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने NIA को भेजा नोटिस (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को सांसद इंजीनियर रशीद के खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती देने वाली याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया।

    न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति शालिंदर कौर की पीठ ने एनआईए को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई छह अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

    वहीं, संसद सत्र में भाग लेने के लिए यात्रा खर्च लगाने वाले आदेश में संशोधन की मांग वाली याचिका को मुख्य न्यायाधीश के आदेशों के अधीन उक्त आदेश पारित करने वाली पीठ को वापस भेज दिया है। इस मामले पर छह अगस्त को सुनवाई होगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अक्षय मलिक ने नोटिस स्वीकार कर लिया। नियमित जमानत याचिका भी पीठ के समक्ष लंबित है और अगली तारीख पर दोनों पर एक साथ सुनवाई होगी।