Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast: NIA ने श्रीनगर की मस्जिद में मारा छापा, गिरफ्तार मौलवी इरफान के कमरे की ली तलाशी

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:18 PM (IST)

    दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में एनआईए ने श्रीनगर में मौलवी इरफान अहमद वागे के कमरे की जांच की। इरफान अहमद, जो नौगाम स्थित एक मस्जिद ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली धमाका मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान अहमद वागे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार मौलवी इरफान अहमद वागे के नाइकबाग, नौगाम, श्रीनगर स्थित कमरे की जांच की।

    मौलवी इरफान अहमद नौगाम स्थित मस्जिद में इमाम था और मस्जिद परिसर में बने एक कमरे में ही रहता था। एनआईए ने आज इस कमरे की जांच की है।

    यूपी के देवबंद से निकला था मौलवी

    बता दें कि मौलवी इरफान अहमद वागे उत्तर प्रदेश के देवबंद से ही मुफ्ती बनकर निकला था। वह कश्मीर में उन मौलवियों की जमात में शामिल था, जो युवाओं का डी-रेडिकलाइजेशन कर, उन्हें आतंकी व जिहादी तत्वों से बचाने के लिए उन्हें इस्लाम की सही व्याख्या से अवगत कराने में ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की बैठकों में भी डी-रेडिकलाइजेशन पर सुझाव देने वाला मौलवी इरफान दरअसल गुपचुप तरीके से स्थानीय युवाओं को जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान और अल-कायदा से जोड़ने के लिए उनके भीतर कट्टर जिहादी मानसिकता पैदा कर, उन्हें रेडिकलाइज करने में जुटा था। 

    2021 में डॉक्टर मुजम्मित से मिला था मौलवी

    दिल्ली हमलों के मास्टरमाइंड डॉ. आदिल, उमर और डॉ. मुजम्मिल के साथ उसके रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मौलवी इरफान अहमद की डॉ. मुजम्मिल से पहली मुलाकात वर्ष 2021 में शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में हुई थी। उसके बाद से दोनों लगातार आपस में संपर्क में रहे हैं।