Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: बडगाम में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा CRPF का वाहन; 12 जवान घायल

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 05:07 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से एक दर्जन जवान घायल हो गए हैं।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मध्य कश्मीर जिले के खैगाम इलाके में हुई। सीआरपीएफ कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    एक दर्जन से अधिक जवान हुए घायल। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही वाहन के सड़के से फिसलकर खाई में गिरने से एक दर्जन जवान घायल हो गए हैं।

    अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मध्य कश्मीर जिले के खैगाम इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    छानबीन में जुटी पुलिस

    बता दें कि बडगाम में गुरुवार को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 19 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सीआरपीएफ की 181वीं वाहिनी की एफ कंपनी के जवानों का एक दल अपने दल खाग, बडगाम से अपने एक शिविर की तरफ जा रहा था यह दल एक ट्रक में सवार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दुर्घटना में 19 जवान घायल हुए हैं और उन्हें पहले चरार ए शरीफ स्थित अस्पताल ममें भर्ती कराया गया। वहां से नौ घायलो को उपचार के लिए श्रीनगर एसएमएचएस अस्पताल में लाया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की

    वहीं दूसरी तरफ, सुरक्षाबल के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी जिले के जंगल में विभिन्न स्थानों पर छिपे आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने बुधवार देर रात से ही पुंछ जिले के गुरसाई टाप इलाके के मोहरी शाहस्टार में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

    इस दौरान अंधेरे में ही आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। इसके बाद वह भाग निकले। वहीं, राजौरी जिले के कुंदन शाहदरा शरीफ क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीन से चार आतंकियों के होने की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पुंछ के गुरसाई टाप में शाहतीर क्षेत्र के जंगल में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना सुरक्षाबल को मिली थी। उसी समय जवानों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही सुरक्षाबल जंगल में अंदर पहुंचे तो आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की।

    इसके बाद जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवान ड्रोन व खोजी कुत्तों का उपयोग भी कर रहे हैं।