पाकिस्तानी महिला से निकाह कर फंसे मुनीर अहमद, CRPF ने नौकरी से किया बर्खास्त; जानिए पूरा मामला
पाकिस्तानी महिला से निकाह की बात छिपाना सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद को भारी पड़ गया। सीआरपीएफ ने जवान मुनीर को बर्खास्त कर दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए जवान पर यह गाज गिरी है। जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी महिला मीनल खान से निकाह किया था। वीजा रद होने के बाद यह राज खुला है कि उन्होंने पाकिस्तानी महिला से निकाह किया है।

पीटीआई, श्रीनगर। पाकिस्तानी महिला मीनल खान से निकाह की बात छिपाना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान मुनीर अहमद को भारी पड़ गया। सीआरपीएफ ने जवान मुनीर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए सेना ने यह कार्रवाई की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसे उन नियमों के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है, जिनके तहत जांच की आवश्यकता नहीं है। सीआरपीएफ जवान की हरकत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक थी। जवान को आखिरी बार देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात किया गया था।
मीनल खान को भारत में दिया शरण
उन्होंने कहा कि मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला के साथ निकाह को छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से अलग उसे भारत में शरण देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम दिनाकरन ने कहा कि उनकी हरकत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाई गई। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कूटनीतिक कदमों के तहत भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहने के बाद मुनीर अहमद और मीनल खान के निकाह का मामला सामने आया है।
पिछले साल वीडियो कॉल पर की थी शादी
दोनों ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। सीआरपीएफ की जांच में पाया गया कि जवान ने अपनी शादी और भारत में अपनी पत्नी के ठहरने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी। बता दें कि आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।