अमरनाथ यात्रा ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ कर्मी की मौत, अचेत होकर रेलवे स्टेशन पर अचानक गिर पड़े
जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ कर्मी राऊत बाला साहेब लाला साहेब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अमरनाथ यात्रा ड्यूटी से लौट रहे थे। रेलवे स्टेशन पर अचेत होकर गिरने के बाद उन्हें जीएमसी जम्मू ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हृदय गति रुकने को संभावित कारण बताया गया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर एक सीआरपीएफ कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राऊत बाला साहेब लाला साहेब (59), पुत्र लाला साहेब दौत, निवासी उस्मानाबाद, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। वह सीआरपीएफ की 10वीं बटालियन, असम में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
पुलिस के अनुसार, बाला साहेब श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पूरी करने के बाद अपनी कंपनी के साथ विशेष ट्रेन से तिनसुकिया (असम) लौट रहे थे। बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़े होने के दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत जीएमसी जम्मू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
हालांकि, मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने को संभावित कारण बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट का इंतजार शुरू कर दिया है, जिससे वास्तविक कारण की पुष्टि हो सके।
बताया गया है कि घटना के समय सीआरपीएफ की विशेष ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और सभी जवान आगे की यात्रा के लिए तैयार थे। साथी जवानों ने बताया कि मृतक पूरी ड्यूटी के दौरान स्वस्थ थे और अचानक तबीयत बिगड़ने से सभी स्तब्ध हैं।
शव को जीएमसी जम्मू के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। इस बीच जीआरपी बड़ी ब्राह्मणा ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।