Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ितों से मिलेगा माकपा प्रतिनिधिमंडल, ये नेता आज पहुंचेंगे श्रीनगर

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एमए बेबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा। वे उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेंगे और प्रभावित नागरिकों से मिलेंगे। 11 जून को टैगोर हॉल में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और पार्टी को मजबूत करने के उपायों पर विचार किया जाएगा।

    Hero Image
    गोलाबारी पीड़ितों से मिलने माकपा प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर पहुंचेगा (फोटो- सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पार्टी महासचिव एमए बेबी के नेतृत्व में दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर मंगलवार को श्रीनगर पहुंच रहा है। प्रतिनिधिमंडल में एलओसी से सटे उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने के अलावा गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों से भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी के साथ सांसद अमरा राम, के राधाकृष्णन, बिकाश रंजन भट्टाचार्य, एसयू वेंकटेशन और एएए रहीम भी होंगे। श्रीनगर पहुंचने के बाद माकपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उड़ी जाएगा और वहां हालात का जायजा लेने के साथ साथ गोलाबारी से पीडितों के साथ अपनी संवेदना प्रकट करेगा।

    11 जून को टैगोर हाल में पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन यह सभी नेता शामिल होंगे। सेमिनार में जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक-सामाजिक-आर्थिक-सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा होगी। पार्टी को कश्मीर में और मजबूत बनाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।