'बलिदानियों को कभी नहीं भूलेगा देश', LG मनोज सिन्हा ने राइफल मैन सुनील कुमार और सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश उन बलिदानियों का आभारी है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और राइफलमैन सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी का जवाब देते हुए वीरगति पाई। उपराज्यपाल ने डॉ. राज कुमार थापा के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को सराहा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि देश उन बलिदानियों का आभारी है, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा करते हुए प्रदेश में सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश बलिदानियों के परिवारों के साथ खड़ा है।
उपराज्यपाल ने रविवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब फ्रंटियर मुख्यालय पलौड़ा में पाकिस्तान गोलाबारी का सामना करते बलिदान हुए सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।
रविवार दोपहर को सीमा सुरक्षा बल के बलिदानी का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मानपूवर्क उनके घर भेजा गया। बलिदानी सब इंस्पेक्टर ने दस मई को जम्मू के आरएसपुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी का जवाब देते हुए वीरगति पाई थी।
नम आंखों से दी विदाई
रविवार को सैकड़ों नम आंखों ने बलिदानी सीमा प्रहरी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जवानों की टुकड़ी ने शस्त्र उलटे कर उन्हें सलामी दी। इस मौके पर नागरिक, पुलिस प्रशासन के साथ सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के 25 वर्षीय राइफलमैन सुनील कुमार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जम्मू जिले के बश्नाह के अरनिया के त्रेवा गांव के निवासी राइफलमैन सुनील कुमार, पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आरएसपुरा सेक्टर के अब्दुल्लियां में बलिदान हुए थे।
शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के जांबाज राइफलमैन सुनील कुमार को उनकी निस्वार्थ सेवा व सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
बलिदान के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए रविवार को लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बलिदानी सुनील अमर रहे के नारे बुलंद हुए। इस मौके पर राइफलमैन सुनील कुमार की बटालियन के अधिकारियों, जवानों के साथ प्रदेश प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बलिदानी को पुष्प चक्र अर्पित किए।
राजकुमार थापा का बहुत बड़ा योगदान
उपराज्यपाल रविवार को शोक जताने के लिए जम्मू में रूपनगर में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डॉ. राज कुमार थापा के घर भी पहुंचे। अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डॉ. राज कुमार थापा का गत दिनों राजौरी में उनके सरकारी आवास पर पाकिस्तान का शैल गिरने से निधन हो गया था।
उपराज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ उन्होंने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले इस सरकारी अधिकारी को श्रद्धांजलि भी दी।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में डा राजकुमार थापा का योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।