कश्मीर की जेलों में अचानक पहुंच गई काउंटर इंटेलिजेंस, आखिर क्यों हुआ यह एक्शन?
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने घाटी की विभिन्न जेलों में तलाशी अभियान चलाया। इस अचानक कार्रवाई में कैदियों के बैरकों की गहन जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार, तलाशी का उद्देश्य जेलों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। तलाशी के दौरान गैरकानूनी वस्तु मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Jagran Photo
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने शनिवार को घाटी की विभिन्न जेलों में तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि सीआईके कश्मीर की विभिन्न जेलों में तलाशी ले रही है। तलाशी के दौरान अगर कुछ भी अवैध बरामद होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि जेलों के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए चल रहे अभियान के तहत यह तलाशी अभियान चलाया गया कि कैदियों द्वारा किसी भी प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल या आदान-प्रदान तो नहीं किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर की टीमों ने आज केंद्रीय जेल श्रीनगर और जिला जेल कुपवाड़ा में तलाशी ली। इस अभियान का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा को मज़बूत करना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना है। यह तलाशी जेल अधिकारियों के सहयोग से की गई। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान दस्तावेज़ों, बैरकों और कैदियों के सामान की जांच की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।